
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम का ऐलान हो गया है। मोहम्मद शमी के अलावा आकाश दीप भी टीम का हिस्सा हैं। इस टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जो अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं।

रिपोर्ट के अनुसार ये तीनों खिलाड़ी 100 प्रतिशत फिट नहीं है जिस वजह से उनका चयन प्लेइंग XI में नहीं हुआ है। शुभमन गिल एक हफ्ता पहले बीमार पड़ गए थे, वहीं सेंट्रल जोन के कप्तान जुरेल को मैच से पहले ग्रोइन इंजरी का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को मौका मिल सकता है। ईशान 2023 से भारत के लिए नहीं खेले हैं।

अपने बेटे को उचित मौका न मिलते देख, अभिमन्यु के पिता रंगनाथन ने घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इतने लंबे समय तक बेंच पर बैठाए रखने के लिए प्रबंधन पर सवाल उठाए है।

2022 में पहली बार भारतीय स्क्वॉड में शामिल हुए ईश्वरन अभी भी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। आप यह जानकर हैरान होंगे कि उनकी नजरों के सामने 15 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं, मगर उन्हें अभी तक भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है।

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर हैरअंगेज बात कही है। ईश्वरन इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान 13 मई को होने की संभावना है। अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम के कप्तान होंगे, जबकि करुण नायर को इंग्लैंड में मौका मिल सकता है। वे इंडिया ए के लिए खेल सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले हैं। ईश्वरन को एक भी मैच बीजीटी में खेलने का मौका नहीं मिला।

अभिमन्यु ईश्वरन का शानदार फॉर्म जारी है, बंगाल के इस धाकड़ बैटर ने लगातार चौथा फर्स्ट क्लास शतक जड़ डाला है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है।