टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया की तुलना में कितनी है वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश की प्राइज मनी? जानें
- पुरस्कार राशि में शेष 1.5 मिलियन डॉलर दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच बराबर-बराबर बांटे जाएंगे। इस तरह गुकेश की पुरस्कार राशि 1.35 मिलियन डॉलर (लगभग 11.45 करोड़ रुपये) और लिरेन की 1.15 मिलियन डॉलर (लगभग 9.75 करोड़ रुपये) हो जाएगी।
भारत में सिर्फ क्रिकेट में ही पैसा है…यह बात डी गुकेश ने गुरुवार, 12 दिसंबर को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर साबित की। हां, यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट की तुलना में चेस की प्राइज मनी थोड़ी कम जरूर है। तो आइए जानते हैं, 18 साल के गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कितनो करोड़ रुपए की कमाई की और वह इसी साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया की प्राइज मनी की तुलना में कितनी कम है।
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की कुल प्राइज मनी 2.5 मिलियन डॉलर थी। इसमें प्रत्येक क्लासिकल गेम की जीत पर 200,000 डॉलर (लगभग 1.69 करोड़ रुपये) का इनाम था। तीन गेम जीतकर गुकेश ने सीधे 600,000 डॉलर (लगभग 5.07 करोड़ रुपये) जीते। लिरेन ने दो गेम जीतकर 400,000 डॉलर (लगभग 3.38 करोड़ रुपये) जीते।
पुरस्कार राशि में शेष 1.5 मिलियन डॉलर दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच बराबर-बराबर बांटे जाएंगे। इस तरह गुकेश की पुरस्कार राशि 1.35 मिलियन डॉलर (लगभग 11.45 करोड़ रुपये) और लिरेन की 1.15 मिलियन डॉलर (लगभग 9.75 करोड़ रुपये) हो जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर भारतीय टीम की कितनी कमाई हुई थी?
चैंपियन टीम भारत को फाइनल के बाद20.4 करोड़ रुपए की प्राइज मनी से नवाजा गया। वहीं हर कर भी साउथ अफ्रीका1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.67 करोड़ की कमाई कर गई। इतना ही नहीं सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड और अफगानिस्तान के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों पर भी पैसों की बरसात हुई। बता दें, आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के लिए कुल 93.7 करोड़ रुपए की प्राइज मनी रखी थी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल 93.7 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान किया था, जिसमें चैंपियन टीम इंडिया को 20.4 करोड़ तो उप-विजेता साउथ अफ्रीका को 10.67 करोड़ मिले थे।
आईपीएल ऑक्शन में बिके खिलाड़ियों की तुलना में गुकेश की कमाई काफी कम!
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में इस बार रिकॉर्डतोड़ बोलियां लगी। ऋषभ पंत टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा। वहीं श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर को भी 20 करोड़ से अधिक मिले। इनके अलावा अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल नीलामी में 18-18 करोड़ के बिके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।