Hindi Newsखेल न्यूज़Vinesh Phogat fight continues in Court of Arbitration for medal fate will decide

डटी हैं विनेश फोगाट, मेडल के लिए लड़ाई जारी; जल्द होगा किस्मत का फैसला

  • विनेश फोगाट ने ओलंपिक से डिसक्वॉलीफाई होने के बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में इसके खिलाफ अपील की है। सीएएस गुरुवार को इस मामले में अंतरिम फैसला सुनाएगा।

डटी हैं विनेश फोगाट, मेडल के लिए लड़ाई जारी; जल्द होगा किस्मत का फैसला
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 07:25 PM
हमें फॉलो करें

अधिक वजन के कारण ओलंपिक से डिसक्वॉलीफाई होने के बावजूद विनेश फोगाट ने हार नहीं मानी है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में ओलंपिक के फैसले के खिलाफ शिकायत की है। विनेश फोगाट को पदक मिलेगा या नहीं इस बारे में सीएएस गुरुवार को अंतरिम फैसला सुनाएगा। 

उल्लेखनीय है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट 1983 में स्थापित हुआ था। एथलीट व्यक्तिगत रूप से या किसी देश का खेल संगठन खेल से जुड़ी किसी भी मामले में यहां शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि गुरुवार को कोर्ट का फैसला विनेश के पक्ष में आता है, तो उनके पास पदक हासिल करने का मौका होगा।

कैसे मिलेगा विनेश फोगाट को मेडल?
यदि कोई एथलीट शिकायत करता है कि उसका पदक छीन लिया गया है और कोर्ट फैसला एथलीट के पक्ष में आता है, तो उसे पदक वापस मिल सकता। इस स्थिति में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संगठन को अपनी गलती माननी पड़ेगी और एथलीट को मेडल लौटाना पड़ेगा।

बता दें बुधवार को यह खबर आई कि विनेश महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएंगी क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम अधिक था, जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने वजन कम करने के लिए रात-रात भर मेहनत की, जिससे शरीर में पानी की कमी के कारण वह बीमार हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस दौरान वहां उनकी मुलाकात भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से हुई। 

पीटी उषा ने एक बयान में कहा, "मैने खेलगांव पोली क्लीनिक में विनेश से मुलाकात की। उन्हें आश्वस्त किया कि भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरा देश उनके साथ है । हम उन्हें पूरा चिकित्सा और भावनात्मक सहयोग दे रहे हैं ।" उन्होंने कहा, "भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू में अपील कर दी है कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाये। आईओए उस पर नजर रखे हुए है।"

विनेश ने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युइ ससाकी को हराया था। उन्हें फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से खेलना था। सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज अब उनकी जगह फाइनल खेलेंगी।

बढ़े वजन के कारण विनेश फोगाट की अयोग्यता को लेकर भारत ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संगठन में अपील करने का निर्णय लिया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय निकाय ने कोई जवाब नहीं दिया। अब विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। अब देखना होगा कि गुरुवार को कोर्ट क्या फैसला सुनाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें