Hindi Newsखेल न्यूज़unbeaten India Ready to face Pakistan Harmanpreet Singh says Past results will not matter

लगातार चार जीत के बाद पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, हाईवोल्टेज मैच के लेकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह क्या बोले

  • भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक का शानदार फॉर्म बरकरार रखा है और वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी अपराजेय भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को हाईवोल्टेज मैच में उतरेगी।

लगातार चार जीत के बाद पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, हाईवोल्टेज मैच के लेकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह क्या बोले
Himanshu Singh भाषाFri, 13 Sep 2024 04:34 PM
share Share

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पिछले रिजल्ट मायने नहीं रखेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का बहु प्रतीक्षित आखिरी राउंड रॉबिन मैच खेला जाएगा। चार मैचों में चार जीत दर्ज करके गत विजेता भारत अंकतालिका में शीर्ष पर है, जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चीन को 3-0 से, जापान को 5-1, मलेशिया को 8-1 और कोरिया को 3-1 से हराया।

दूसरी ओर महान फॉरवर्ड ताहिर जमां के मार्गदर्शन में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने मलेशिया और कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला। इसके अलावा जापान को 2-1 और चीन को 5-1 से हराया।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक का शानदार फॉर्म बरकरार रखा है और वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘मैं अपने जूनियर दिनों से पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलता आया हूं । मेरा उनसे अच्छा संबंध है और वे भाई जैसे हैं। मैदान पर हालांकि किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जज्बात पर काबू रखना होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘’विश्व हॉकी में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता का कोई मुकाबला नहीं है। मुझे यकीन है कि दुनिया भर में हॉकीप्रेमियों को इस मैच का इंतजार होगा।'' उन्हांने कहा, ''इस मैच में पिछले परिणाम मायने नहीं रखेंगे। पाकिस्तान मजबूत टीम है और किसी भी समय मैच में वापसी का दम रखती है।''

 

ये भी पढ़ें:सुमित ने PM मोदी को डेडिकेट किया अपना गोल्ड मेडल, बोले- मैंने उनसे वादा किया था

मौजूदा फॉर्म की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। हांगझोउ एशियाई खेलों में पिछले साल भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था। उससे पहले चेन्नई में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर 4-0 से जीत दर्ज की थी। जकार्ता में 2022 एशिया कप में युवा भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 1-1 से ड्रॉ पर रोका जबकि 2021 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी ढाका में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें