Hindi Newsखेल न्यूज़टेनिसUS Open 2024 Yuki Bhambri and Albano Olivetti Strom into mens doubles Third round

अमेरिकी ओपन: भांबरी और अल्बानो ने तीसरे राउंड में की एंट्री, पहला सेट गंवाने के बाद किया कमाल

  • US Open 2024 men's doubles: युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी ने ने अमेरिकी ओपन 2024 के तीसरे राउंड में एंट्री कर ली है। दोनों ने पहला सेट गंवाने के बाद कमाल किया।

अमेरिकी ओपन: भांबरी और अल्बानो ने तीसरे राउंड में की एंट्री, पहला सेट गंवाने के बाद किया कमाल
Md.Akram भाषाSat, 31 Aug 2024 02:00 PM
share Share

भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके ऑस्टिन क्राजिस्क और जीन जूलियन रोजर को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई। भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने अमेरिका के क्राजिसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया।

ये भी पढ़ें:रोहन बोपन्ना ने किया संन्यास का ऐलान, पेरिस ओलंपिक में खेला आखिरी मैच

यह केवल दूसरा अवसर है जब भांबरी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी इसी चरण में पहुंचे थे। रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी भी स्पेन के रॉबर्टो कार्बालेस बेना और अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया पर 6-2, 6-4 से जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंच गई है।

 

ये भी पढ़ें:यूएस ओपन में एक और बड़ा उलटफेर, अल्कराज के बाद जोकोविच भी हुए बाहर

भारत के एक अन्य खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और अर्जेंटीना के उनके जोड़ीदार गुइडो आंद्रेओज़ी दूसरे दौर में न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूपस्की से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारत और अर्जेंटीना की जोड़ी दूसरे दौर के मैच में 6-7 (4), 4-6 से हार गई। वीनस और स्कूपस्की को सात ब्रेक प्वाइंट मिले जिसमें से उन्होंने एक को भुनाया। बालाजी और आंद्रेओज़ी सर्विस ब्रेक के अपने एकमात्र अवसर को भुनाने में असफल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें