फोटो गैलरी

Hindi News खेलयामागुची ने जापान को दिलाया पहला चाइना ओपन खिताब

यामागुची ने जापान को दिलाया पहला चाइना ओपन खिताब

चौथी विश्व वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने रविवार को चीन के फुजोउ में खेले जा रहे चाइना ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब अपने नाम किया। यामागुची ने इसके साथ ही एक नया इतिहास कायम...

यामागुची ने जापान को दिलाया पहला चाइना ओपन खिताब
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Nov 2017 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

चौथी विश्व वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने रविवार को चीन के फुजोउ में खेले जा रहे चाइना ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब अपने नाम किया। यामागुची ने इसके साथ ही एक नया इतिहास कायम किया है। वह इस टूनार्मेंट को जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बन गई हैं।

ISL 2017: जमशेदपुर एफसी ने मेजबान नॉर्थईस्ट को ड्रॉ पर रोका

महिला एकल वर्ग के फाइनल में यामागुची ने चीन की गाओ फांगजिए को 42 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-15 से मात देकर पहला चीन ओपन खिताब अपने नाम किया। यामागुची और 89वीं विश्व वरीयता प्राप्त फांगजिए अपने करियर में पहली बार इस टूनार्मेंट में आमने-सामने आईं थीं और इसमें जापानी खिलाड़ी ने जीत हासिल की। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें