फोटो गैलरी

Hindi News खेलविनेश फोगाट ने रचा इतिहास, इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी

विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी

शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स में नामांकित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिनका आयोजन 18 फरवरी को किया जाएगा। 24 साल की इस पहलवान ने चोट के कारण लंबे...

विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 17 Jan 2019 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स में नामांकित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिनका आयोजन 18 फरवरी को किया जाएगा। 24 साल की इस पहलवान ने चोट के कारण लंबे समय बाद शानदार वापसी करते हुए गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों और जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें 'लारेस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर (साल में वापसी करने वाली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) की श्रेणी में नामांकित किया गया है। 

हरियाणा की इस पहलवान को 2016 ओलंपिक खेलों की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल के दौरान घुटने के जोड़ में चोट लगने के बाद स्ट्रेचर में लिटाकर बाहर ले जाया गया था, उन्हें अमेरिकी टूर चैम्पियनशिप के विजेता गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ इसमें नामांकित किया गया है जिन्होंने पांच साल के बाद अपना पहला टूर्नामेंट जीता है। 

Asian Games 2018: पैर की चोट झेलकर 'गोल्डन गर्ल' विनेश फोगाट ने रचा इतिहास

इनके अलावा जापान के फिगर स्केटर युजुरू हानयू, कनाडा के स्नोबोर्डर मार्क मैकमोरिस, अमेरिका के महान स्की रेसर लिंडसे वोन और नीदरलैंड के पैरालंपिक चैम्पियन बिबियन मेंटल स्पी को भी इसमें नामांकित किया गया है। 

विनेश ने जीता गोल्ड, तो फोगाट बहनों के ऑनस्क्रीन 'कोच' आमिर ने यूं दी बधाई

पिछली बार भारतीय खेलों ने 2004 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स में तब यह उपलब्धि हासिल की थी जब भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बावजूद एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 'लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड अवॉर्ड' साझा किया था। 

YEAR ENDER 2018 : बजरंग और विनेश भारतीय कुश्ती के नए सितारे बनकर उभरे

हाल में भारत की मैजिक बस ने 2014 में 'लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड अवॉर्ड' जीता था। हालांकि, विनेश ने इतिहास बनाया क्योंकि वह लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स की सात मुख्य श्रेणियों में से एक में नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें