फोटो गैलरी

Hindi News खेलमहिला क्रिकेटर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी-20 से लिया संन्यास

महिला क्रिकेटर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी-20 से लिया संन्यास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी-20 अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।   35 साल की झूलन ने 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं,...

महिला क्रिकेटर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी-20 से लिया संन्यास
मुम्बई, एजेंसी Thu, 23 Aug 2018 02:58 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी-20 अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।  
35 साल की झूलन ने 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें 2012 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट भी शामिल हैं। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था और इस वर्ष जून में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था। 
झूलन ने टी-20 में अपनी सफलता के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम साथियों को धन्यवाद दिया है। बीसीसीआई और पूरी महिला क्रिकेट टीम ने क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है और भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है। 
वनडे क्रिकेट में अब तक सबसे अधिक विकेट ले चुकीं झूलन ने 169 मैचों में 203 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 40 विकेट चटकाए हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें