फोटो गैलरी

Hindi News खेलWIMBLEDON 2017: बोपन्ना के हार के साथ ही टूर्नामेंट में इंडिया की दावेदारी खत्म

WIMBLEDON 2017: बोपन्ना के हार के साथ ही टूर्नामेंट में इंडिया की दावेदारी खत्म

रोहन बोपन्ना और गैब्रियला डाब्रोवस्की की जोड़ी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हेनरी कोंटिनेन और हीथर वाटसन की जोड़ी से हार गयी जिससे विंबलडन टेनिस टूनार्मेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो...

WIMBLEDON 2017: बोपन्ना के हार के साथ ही टूर्नामेंट में इंडिया की दावेदारी खत्म
लाइव हिन्दुस्तान टीम,दिल्लीFri, 14 Jul 2017 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

रोहन बोपन्ना और गैब्रियला डाब्रोवस्की की जोड़ी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हेनरी कोंटिनेन और हीथर वाटसन की जोड़ी से हार गयी जिससे विंबलडन टेनिस टूनार्मेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। 

बोपन्ना और डाब्रोवस्की की फ्रेंच ओपन चैंपियन दसवीं वरीय जोड़ी सेंटर कोर्ट में दो घंटे तक चले मैच में फिनलैंड के कोंटिनेन और ब्रिटेन की वाटसन की गैर वरीय जोड़ी से 7—6(4), 4—6, 5—7 से हार गयी। 

बोपन्ना की हार के साथ ही विंबलडन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। बोपन्ना पुरूष युगल से पहले ही बाहर हो चुके थे जबकि सानिया मिर्जा भी महिला युगल और मिश्रित युगल में आगे बढ़ने में नाकाम रही थीं।
 
जूनियर विंबलडन में भी महक जैन, जील देसाई, मिहिका यादव और सिद्धांत बंठिया के लड़कियों और लड़कों की प्रतियोगिताओं में बाहर होने से भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।

WIMBLEDON: महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंची वीनस, मुगुरुजा से होगी खिताबी भिड़ंत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें