फोटो गैलरी

Hindi News खेलविराट कोहली इस टीम के खिलाफ तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक का महारिकॉर्ड, सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली इस टीम के खिलाफ तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक का महारिकॉर्ड, सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 47वां शतक जड़ा है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्हें लेकर एक भविष्यवाणी की है।

विराट कोहली इस टीम के खिलाफ तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक का महारिकॉर्ड, सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी
Dheeraj Palलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 03:28 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त गजब के फॉर्म में हैं। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

दरअसल, सुरेश रैना ने विराट कोहली के 49वें शतक को लेकर भविष्यवाणी की है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 वनडे शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

महारिकॉर्ड से बस 3 शतक दूर
बताते चलें कि विराट कोहली ने पाक के खिलाफ शानदार शतक बनाकर अपने वनडे शतकों की संख्या 47 कर ली है और उन्हें वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज तीन और शतकों की जरूरत है।

सुरेश रैना ने कहा कि विराट कोहली शानदार लय में दिख रहे हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। सचिन पाजी ने 49 और विराट ने 47 शतक बनाए हैं। मुझे लगता है कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अपना पचासवां शतक लगा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। 

IND vs PAK: विराट कोहली के प्लेयर ऑफ द मैच पर गौतम गंभीर को ऐतराज, बोले- ये खिलाड़ी हकदार

हालांकि सुरेश रैना ने आगे यह भी कहा कि मुझे यकीन है कि विराट केवल ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने के बारे में सोच रहे हैं, न कि पाजी के रिकॉर्ड के बारे में। 

श्रीलंका के खिलाफ विराट
फिलहाल, विराट कोहली आज एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेंगे। वनडे में श्रीलंका के खिलाफ विराट का शानदार रिकॉर्ड रहा है। खबर लिखे जाने तक विराट ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक कुल 51 ODI मैच खेले हैं। इस दौरान विराट ने 64.17 की औसत से 2503 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 10 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े