फोटो गैलरी

Hindi News खेलPKL 2019: यूपी योद्धा की लगातार चौथी जीत, गुजरात को दी मात

PKL 2019: यूपी योद्धा की लगातार चौथी जीत, गुजरात को दी मात

श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, रिशांक देवाडिगा और सुमित के शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धा ने गुजरात फॉर्चून जाएंट्स को सोमवार को 33-26 से हराकर प्रो कबड्डी लीग की अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर...

PKL 2019: यूपी योद्धा की लगातार चौथी जीत, गुजरात को दी मात
एजेंसी,कोलकाताTue, 10 Sep 2019 08:10 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, रिशांक देवाडिगा और सुमित के शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धा ने गुजरात फॉर्चून जाएंट्स को सोमवार को 33-26 से हराकर प्रो कबड्डी लीग की अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। यूपी की 14 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 42 अंकों के साथ सातवें स्थान से उठकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। गुजरात को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद गुजरात को एक अंक मिला और वह 34 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। 

इस मुकाबले में यूपी ने आधे समय तक 16-9 की बढ़त बना ली थी। यूपी के स्टार रहे श्रीकांत जिन्होंने 13 रेड में छह अंक बटोरे। सुमित ने आठ टैकल में पांच अंक जुटाए। गिल ने छह और देवाडिगा ने पांच अंक बटोरे।

विश्व कप-2022 क्वॉलिफायर: भारत के सामने आज कतर की चुनौती 

गुजरात के लिए सचिन ने 10 और सुनील कुमार ने सात अंक जुटाए। दोनों टीमों ने रेड से 16-16 अंक बटोरे। यूपी ने डिफेंस से 12 और गुजरात ने सात अंक जुटाए। इससे पहले रविवार रात को हुए मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने नजदीकी संघर्ष में पुणेरी पलटन को 42-39 से हराया था। बंगाल की 14 मैचों में यह सातवीं जीत थी और वह 48 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पुणेरी को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 29 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। 

World Weightlifting Championship: मीराबाई चानू करेंगी भारत की सात सदस्यीय टीम की अगुवाई

यूपी योद्धा ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश की टीम की नितीश कुमार (चार टेकल अंक) और सुमित (पांच टेकल अंक) की डिफेंस जोड़ी और श्रीकांत जाधव और सुरिंदर गिल (दोनों छह रेड अंक) की रेडिंग जोड़ी ने गुजरात की टीम को पूरे मैच के दौरान परेशानी में रखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें