फोटो गैलरी

Hindi News खेलयूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हराया, प्राइज मनी को यूक्रेन आर्मी को करेगी डोनेट

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हराया, प्राइज मनी को यूक्रेन आर्मी को करेगी डोनेट

Monterrey Open 2022 के वुमेंस सिंगल्स के राउंड 32 के एक मैच में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हरा दिया। इससे पहले यूक्रेनियन टेनिस प्लेयर एलिना स्वितोलिना ने इस बात का...

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हराया, प्राइज मनी को यूक्रेन आर्मी को करेगी डोनेट
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 03 Mar 2022 04:18 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Monterrey Open 2022 के वुमेंस सिंगल्स के राउंड 32 के एक मैच में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हरा दिया। इससे पहले यूक्रेनियन टेनिस प्लेयर एलिना स्वितोलिना ने इस बात का ऐलान किया था कि वे इस टूर्नामेंट रूस या बेलारूस की किसी भी खिलाड़ी के सामने नहीं खेलेंगी, अगर उनके नाम के सामने किसी भी प्रकार से रूस का जिक्र होता है, फिर चाहे बात झंडे की हो या राष्ट्रगान की या फिर कपड़ों पर फ्लैग की। 

इंटरनेशनल ओलपिंक कमेटी यानी आईओसी ने रूस और बेलारूस का बहिष्कार करने का ऐलान किया था, क्योंकि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है। हालांकि, यूक्रेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना बुधवार को रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हराया और फिर इस बात का भी ऐलान कर दिया कि वे इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी को यूक्रेन आर्मी को डोनेट करेंगी। एलिना स्वितोलिना ने सेंटर कोर्ट पर अनेस्तेसिया पोतापोवा को 6-2 और 6-1 से सीधे सेटों से हराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें