Hindi Newsखेल न्यूज़Tokyo Paralympics Pramod Bhagat enters badminton finals assured of silver Manoj sarkar loses in semifinals

प्रमोद टोक्यो पैरालम्पिक बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे, मनोज को सेमीफाइनल में मिली हार

मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन प्रमोद भगत शनिवार को टोक्यो पैरालम्पिक मेंस सिंगल्स बैडमिंटन एसएल3 क्लास के फाइनल में पहुंच गए, लेकिन मनोज सरकार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के नंबर एक...

Mohan Kumar एजेंसी, टोक्योSat, 4 Sep 2021 09:04 AM
share Share
Follow Us on

मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन प्रमोद भगत शनिवार को टोक्यो पैरालम्पिक मेंस सिंगल्स बैडमिंटन एसएल3 क्लास के फाइनल में पहुंच गए, लेकिन मनोज सरकार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और एशियाई चैम्पियन 33 साल के भगत ने जापान के दाइसुके फुजीहारा को 36 मिनट में 21-11, 21-16 से हराया। इस साल पैरालम्पिक में पहली बार बैडमिंटन खेला जा रहा है, लिहाजा गोल्ड मेडल के मुकाबले में पहुंचने वाले भगत पहले भारतीय हो गए हैं। उनका सामना ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से होगा। 

वहीं मनोज को दूसरी वरीयता प्राप्त बेथेल ने 21-8, 21-10 से हराया। मनोज अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए फुजीहारा से खेलेंगे। इस क्लासीफिकेशन में आधा कोर्ट की इस्तेमाल होता है तो भगत और फुजीहारा ने लंबी रैलियां लगाई। शुरुआत में भगत 2-4 से पीछे थे, लेकिन ब्रेक तक 11-8 से बढ़त बना ली। उसके बाद इस लय को कायम रखते हुए लगातार छह प्वॉइंट्स के साथ पहला गेम जीता। दूसरे गेम में उन्होंने विरोधी को कोई मौका ही नहीं दिया। भगत और पलक कोहली मिक्स डबल्स एसएल3-एसयू5 सेमीफाइनल भी खेलेंगे।

मैच के बाद भगत ने कहा, 'यह शानदार मैच था। उसने मुझे कुछ अच्छे शॉट्स लगाने के लिए प्रेरित किया। मुझे फाइनल में पहुंचने की खुशी है लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है।' बता दें कि प्रमोद का पांच साल की उम्र में पोलियो के कारण बायां पैर विकृत हो गया था। उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चार गोल्ड समेत 45 इंटरनेशनल पदक जीते हैं। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पिछले आठ साल में उन्होंने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। 2018 पैरा एशियाई खेलों में उन्होंने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें