Tokyo Olympics: फाइनलिस्ट के कोविड पॉजिटिव होने पर सेमीफाइनल में हारा खिलाड़ी खेलेगा फाइनल
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के खेलों के लिये जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार टोक्यो ओलंपिक के दौरान यदि कोई पहलवान फाइनल से पहले कोविड-19 से संक्रमित हो जाता है तो सेमीफाइनल में हारने वाला...

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के खेलों के लिये जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार टोक्यो ओलंपिक के दौरान यदि कोई पहलवान फाइनल से पहले कोविड-19 से संक्रमित हो जाता है तो सेमीफाइनल में हारने वाला खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में उतरेगा।
हालांकि इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि फाइनल से बाहर होने वाले खिलाड़ी का क्या होगा, जिसने कम से कम अपने लिये सिल्वर मेडल पक्का कर दिया था। कुश्ती प्रतियोगिता एक अगस्त से 18 भार वर्गों में होगी जिसमें फ्रीस्टाइल, महिला और ग्रीको रोमन के 6-6 भार वर्ग शामिल हैं। भारत के सात पहलवान इसमें भाग लेंगे जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं।
आईओसी ने कहा कि जो भी खिलाड़ी संक्रमित होने के कारण बाहर होगा उसे अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा बल्कि उसके आगे डीएनएस (भाग नहीं ले पाया) लिखा जाएगा। टेनिस के लिए भी इसी तरह के नियम बनाए गये हैं, जिसमें भारत की तरफ से केवल सानिया मिर्जा और अंकिता रैना महिला डबल्स में भाग ले रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।