फोटो गैलरी

Hindi News खेलअगले साल मार्च में टोक्यो ओलिम्पक पर अंतिम फैसले की उम्मीद

अगले साल मार्च में टोक्यो ओलिम्पक पर अंतिम फैसले की उम्मीद

जापान के ओलिम्पक मंत्री तोशियाकी एंडो ने कहा है कि ओलिम्पक खेलों पर अंतिम फैसला अगले साल मार्च में लिया जा सकता है। ओलिम्पक खेलों का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होना है। कोविड-19...

अगले साल मार्च में टोक्यो ओलिम्पक पर अंतिम फैसले की उम्मीद
एजेंसी,टोक्योSat, 06 Jun 2020 10:33 AM
ऐप पर पढ़ें

जापान के ओलिम्पक मंत्री तोशियाकी एंडो ने कहा है कि ओलिम्पक खेलों पर अंतिम फैसला अगले साल मार्च में लिया जा सकता है। ओलिम्पक खेलों का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होना है। कोविड-19 महामारी के चलते ओलंपिक खेलों को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था, इससे पहले ओलंपिक खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच इसी साल खेले जाने थे।

भारत करेगा AFC महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी 

जापान के ब्रॉडकास्टर एनएचके ने शुक्रवार को एंडो के हवाले से लिखा, 'अगले साल मार्च वो समय है जब हम उस तरह के बड़े सवालों का सामना करना होगा कि खिलाड़ी चुने जा सकेंगे या नहीं।' इससे पहले टोक्यो की गर्वनर कोइके युरिको ने गुरुवार को कहा कि ओलिम्पक और पैरालम्पिक को लेकर चर्चा जारी है। कोइके ने कहा, 'टोक्यो और जापान के लोगों को यह बताना चाहिए कि इन खेलों का आयोजन किया जाना चाहिए। इसके लिए समर्थन हासिल करने के लिए हम चर्चा कर रहे हैं और देख रहे हैं कि क्या करना चाहिए।'

लॉकडाउन में बदहाल कैरम चैंपियन, दोस्तों से मिली मदद पर हो रहा गुजारा

उन्होंने साथ ही कहा कि मेट्रोपोलिटन सरकार इस बारे में चर्चा कर रही है। जापान के अखबार यामुइरी ने गुरुवार को बताया था कि आयोजक कई तरह के सुरक्षा उपायों पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें कोरोनावायरस का टेस्ट और मैदान पर कुछ दर्शकों का मौजूद होना शामिल है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें