छह महीने में कोरोना वायरस के सबसे अधिक नए मामले के बीच योशिहिदे सुगा-थॉमस बाक की हुई मुलाकात
टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में अब जब एक हफ्ते से कुछ अधिक का समय बचा है, तब टोक्यो महानगर सरकार ने बुधवार को कहा कि टोक्यो में पिछले लगभग छह महीने में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए...

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में अब जब एक हफ्ते से कुछ अधिक का समय बचा है, तब टोक्यो महानगर सरकार ने बुधवार को कहा कि टोक्यो में पिछले लगभग छह महीने में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामले उसी दिन दर्ज किए गए, जिस दिन इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक को टोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से शिष्टाचार मुलाकात करनी थी। सुगा और बाक दोनों ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक सुरक्षित होंगे, जबकि खेलों का उद्घाटन टोक्यो और पड़ोसी प्रांतों में केंद्र सरकार द्वारा लागू आपातकाल के बीच होगा।
टोक्यो में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,149 नए मामले दर्ज किए गए। लगभग छह महीने पहले 22 जनवरी को 1,184 मामलों के बाद से ये एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं। साथ ही लगातार 25वें दिन पिछले हफ्ते की तुलना में अधिक मामले दर्ज किए गए। सुगा ने बाक से सुनिश्चित करने को कहा है कि ओलंपिक सुरक्षित होंगे विशेषकर जापान की जनता के लिए जिनमें 20 प्रतिशत से कम का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है। सुगा ने बाक से कहा, 'हमारे लोगों को समझाने और टोक्यो 2020 खेलों की सफलता के लिए यह बेहद आवश्यक है कि सभी प्रतिभागी महामारी के खिलाफ कार्रवाई और उपाय करें।'
उन्होंने कहा, 'खेलों के मेजबान के रूप में, मुझे उम्मीद है कि आईओसी प्रयास करेगा जिससे कि सभी खिलाड़ी और हितधारक इन उपायों का पूरी तरह से पालन करें।' बाक ने इसके जवाब में कहा, 'हम ओलंपिक समुदाय की ओर से अपनी सभी प्रतिबद्धताओं की पुष्टि करते हैं कि हम वह सब उपाय करेंगे जिससे कि हम जापान के लोगों के लिए कोई जोखिम पैदा नहीं करें।' बाक ने सुगा से कहा कि टोक्यो खाड़ी में ओलंपिक खेल गांव में रहने वाले 85 प्रतिशत खिलाड़ियों और अधिकारियों का पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईओसी के लगभग शत प्रतिशत सदस्य और आईओसी स्टाफ का टीकाकरण हुआ है जबकि अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा प्रतिनिधियों में भी 70 से 80 प्रतिशत का टीकाकरण हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।