फोटो गैलरी

Hindi News खेलSyed Modi International: पीवी सिंधू सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं, सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट हुई रूसी प्रतिद्वंद्वी

Syed Modi International: पीवी सिंधू सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं, सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट हुई रूसी प्रतिद्वंद्वी

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू शनिवार को पांचवीं वरीयता प्राप्त रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला...

Syed Modi International: पीवी सिंधू सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं, सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट हुई रूसी प्रतिद्वंद्वी
एजेंसी, लखनऊ,नई दिल्लीSat, 22 Jan 2022 07:04 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू शनिवार को पांचवीं वरीयता प्राप्त रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में पहुंच गईं।

शीर्ष वरीय सिंधू ने आसानी से पहला गेम 21-11 से जीत लिया था जिसके बाद कोसेतस्कया ने दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल मैच से रिटायर्ड हर्ट होकर हटने का फैसला किया।

 

 

 

 

पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू रविवार को फाइनल में हमवतन मालविका बंसोद से भिड़ेगी। मालविका ने तीन गेम तक चले सेमीफाइनल में एक अन्य भारतीय अनुपमा उपाध्याय को 19-21 21-19 21-7 से पराजित किया।
     
लय, विश्व रैंकिंग और प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत के रिकॉर्ड को देखते हुए सिंधू के लिए यह मुकाबला आसान होने की उम्मीद थी।

बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सिंधू ने शनिवार के मुकाबले से पहले दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी कोसेतस्काया को दो बार हराया था और इस शीर्ष भारतीय ने फिर इस रूसी खिलाड़ी के खिलाफ अपना दबदबे वाला रिकॉर्ड बनाये रखा।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें