फोटो गैलरी

Hindi News खेलकप्तान सुनील छेत्री का वादा- नए कोच स्टीमाक को देंगे एक फिट टीम

कप्तान सुनील छेत्री का वादा- नए कोच स्टीमाक को देंगे एक फिट टीम

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि उनके खिलाड़ी नए मुख्य कोच इगोर स्टीमाक के टीम से जुड़ने से पहले पूरी तरह से फिट होंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को यहां क्रोएशिया...

कप्तान सुनील छेत्री का वादा- नए कोच स्टीमाक को देंगे एक फिट टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,नई दिल्ली। Thu, 16 May 2019 08:17 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि उनके खिलाड़ी नए मुख्य कोच इगोर स्टीमाक के टीम से जुड़ने से पहले पूरी तरह से फिट होंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को यहां क्रोएशिया के स्टीमाक को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। एआईएफएफ ने स्टीमाक के साथ दो साल का अनुबंध प्रदान किया है। स्टीमाक के मार्गदर्शन में पहली बार भारतीय टीम 5 जून से थाईलैंड में शुरू होने वाले किंग्स कप में खेलेगी। 'ईएसपीएन' ने छेत्री के हवाले से बताया, 'मैं समझता हूं कि पहला टूनार्मेंट स्टीमाक के लिए मुश्किल होगा क्योंकि पहला कैम्प 18 या 20 को होगा। अगर यह चालू सीजन होता तो वह प्रतियोगिता से 10 दिन पहले भी टीम को लय में ले आते, लेकिन अभी सभी खिलाड़ी आराम कर रहे हैं।'

READ ALSO: भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, जानें इगोर स्टिमाच के बारे में सबकुछ

स्टीमाक को अपने तरीके लागू करने में थोड़ा समय लगेगा: सुनील छेत्री
छेत्री ने कहा, 'मैंने ग्रुप पर सभी लड़कों को संदेश भेज दिया है और कहा है कि वे कड़ी मेहनत करें और फिट हो जाएं। हम नए कोच को फिट टीम दे सकते हैं। वह जल्दी से खेल के रणनीतिक पहलुओं पर काम कर सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें 10 दिन खिलाड़ियों की फिटनेस ठीक करने पर ही बिताना पड़ा तो फिर समय नहीं बचेगा।' छेत्री ने कहा, 'कांस्टेनटाइन अपने पीछे अच्छे खिलाड़ियों के ग्रुप को छोड़कर गए हैं। जब वह आए थे तब उनके पास कोई नहीं था। मेरे अलावा, यूगेंसन लिंगदोह, सुब्रतो पॉल, अनस एडाथोडिका ही सीनियर खिलाड़ी थे। हालांकि, अनस तब तक भारत के लिए नहीं खेले थे। पिछले पांच वर्षों में युवा खिलाड़ियों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसलिए स्टामिक को वह खिलाड़ी मिलेंगे जो पहले से ही लय में हैं, लेकिन नई शुरुआत करने के लिए कई चुनौतियों का समाना करना पड़ता है। उन्हें अपने तरीके को लागू करने में थोड़ा समय लगेगा।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें