Hindi Newsखेल न्यूज़star indian boxer mc marykom reveals the name of her hero who inspired her to opt boxing

प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत में मैरी कॉम ने बताया, 'मोहम्मद अली हैं मेरे आदर्श'

टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। देश अपने खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 13 जुलाई यानी मंगलवार को देश के उन एथलीट से बात की जो ओलंपिक में...

Guest2 लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Wed, 14 July 2021 03:41 PM
share Share
Follow Us on

टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। देश अपने खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 13 जुलाई यानी मंगलवार को देश के उन एथलीट से बात की जो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इसी दौरान पीएम ने बॉक्सिंग में देश का सबसे चर्चित नाम मैरी कॉम से भी बात की। पीएम ने उनसे कहा, 'आप एक ऐसी एथलीट हैं, जिनसे सारा देश प्रेरित होता है। इस टीम में भी कई खिलाड़ी आपको देखते होंगे। आपने लगभग हर इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में विजय प्राप्त की है, आपने कहीं कहा था कि ओलंपिक गोल्ड मेरा सपना है, यह सिर्फ आपका सपना ही नहीं बल्कि पूरे देश की चाहत है। मेरी शुभकामनाएँ आपके और आपके परिवार के साथ हैं।'

 

पीएम ने मैरी कॉम से उनके आदर्श के बारे में जब पूछा तो मैरी कॉम ने कहा, 'सर, मोहम्मद अली मेरे हीरो हैं। मैंने उन्हें देख कर ही बॉक्सिंग को चुना।' मैरी कॉम इन दिनों फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर और बोक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरी कॉम इस बार के ओलंपिक में मेंस हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ भारत की ध्वजावाहक होंगी।

 

भारत की इस बॉक्सिंग स्टार ने 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यह उनका दूसरा समर ओलंपिक होगा। भारत की इस दिग्गज मुक्केबाज के खाते में 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हैं। इन्होंने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी 7 एडिशन में मेडल जीता है। ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेला जाएगा। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक खेलों को रद्द करना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें