फोटो गैलरी

Hindi News खेलUS Open: स्‍लोन स्‍टीफंस ने फाइनल में रचा इतिहास, बचपन की दोस्त को हराया

US Open: स्‍लोन स्‍टीफंस ने फाइनल में रचा इतिहास, बचपन की दोस्त को हराया

स्टीफंस करीब 11 महीने पहले चोट के कारण बाहर रही थी, इसके बाद जुलाई में ही वापसी की है। उन्होंने

Ratnakarनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Sep 2017 10:35 AM

स्टीफंस ने जीत फाइनल

स्टीफंस ने जीत फाइनल1 / 2

अमेरिका की स्‍लोन स्‍टीफंस ने प्रतिष्ठित यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है। स्टीफंस करीब 11 महीने पहले चोट के कारण बाहर रही थी, इसके बाद जुलाई में ही वापसी की है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में अमेरिका की ही खिलाड़ी मेडिसन की को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हराया। US Open: नडाल ने डेल पोत्रो को हराया, फाइनल में एंडरसन से होगा मुकाबला

स्टीफंस की यह करियर की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के लिए उन्हें 3.7 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी दी गई। न्‍यूयॉर्क के हार्डकोर्ट पर 2002 के बाद पहली बार दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें बाजी स्‍टीफंस के हाथ लगी। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची थीं।

स्टीफन्स और मेडिसन बचपन की हैं दोस्त

स्टीफन्स और मेडिसन बचपन की हैं दोस्त2 / 2

स्लोन ओपन युग की पांचवीं ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने गैरवरीय होने के बाद भी कोई अहम ख़िताब हासिल किया। इन दोनों की संयुक्त रैंकिंग 99 थी, जो रैंकिंग की शुरुआत होने के बाद से यूएस ओपन के फ़ाइनल की सबसे निचली रैंकिंग थी।   2017 US OPEN: सानिया-पेंग की जोड़ी को मिली हार, मार्टिना हिंगिस ने...

स्लोन स्टीफ़न्स ने जीत के बाद कहा, "जनवरी में मेरी सर्जरी हुई थी और अगर उस वक़्त किसी ने मुझे कहा होता कि मैं यूएस ओपन जीतूंगी तो मैंने कहा होता कि ये नामुमकिन है।" स्लोन और मेडिसन दोनों ही बचपन के करीबी दोस्त हैं। स्लोन की जीत के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इसके बाद स्लोन ने दर्शक के साथ बैठी अपने मां को गले लगाया।