फोटो गैलरी

Hindi News खेलशूटिंग वर्ल्ड कप:शहज़ार रिज़वी ने रजत पदक से चांगवान में खोला भारत का खाता

शूटिंग वर्ल्ड कप:शहज़ार रिज़वी ने रजत पदक से चांगवान में खोला भारत का खाता

विश्व रिकार्डधारी भारतीय निशानेबाज़ शहज़ार रिज़वी ने दक्षिण कोरिया के चांगवॉन इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में मंगलवार को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन के दूसरे चरण में पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल...

शूटिंग वर्ल्ड कप:शहज़ार रिज़वी ने रजत पदक से चांगवान में खोला भारत का खाता
एजेंसी,नई दिल्लीWed, 25 Apr 2018 11:52 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व रिकार्डधारी भारतीय निशानेबाज़ शहज़ार रिज़वी ने दक्षिण कोरिया के चांगवॉन इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में मंगलवार को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन के दूसरे चरण में पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता जो टूनार्मेंट में भारत का पहला पदक भी है। शहज़ार का प्रदर्शन शानदार रहा और वह मात्र 0.2 अंक के अंतर से स्वर्ण पदक से चूके। रूस के आटेर्म चेनोर्सोव को स्वर्ण और बुल्गारिया के सामुइल डोनकोव को कांस्य पदक मिला। 24 शॉट के फाइनल में शहज़ार फाइनल शॉट में 0.2 अंक से रूसी खिलाड़ी से पिछड़ गए, जबकि दोनों का स्कोर एकसमान 10.0 रहा। आटेर्म ने 240.0 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि भारतीय निशानेबाज़ का कुल स्कोर 239.8 रहा। सामुइल 22वें शॉट के बाद कांस्य पदक के लिए पिछड़ गए और 217.1 के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें