फोटो गैलरी

Hindi News खेलजूनियर वर्ल्ड कुश्ती: साजन भानवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

जूनियर वर्ल्ड कुश्ती: साजन भानवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

साजन भानवाल स्लोवाकिया के तरनावा में 77 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक के साथ जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। सोनीपत के समीप एक गांव के रहने वाले...

जूनियर वर्ल्ड कुश्ती: साजन भानवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 19 Sep 2018 04:07 PM
ऐप पर पढ़ें

साजन भानवाल स्लोवाकिया के तरनावा में 77 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक के साथ जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।

सोनीपत के समीप एक गांव के रहने वाले 20 साल के भानवाल के लिए रूस के इस्लाम ओपिएव काफी मजबूत प्रतिद्वंद्वी साबित हुए। रूस के खिलाड़ी ने 8-0 की बढ़त के साथ तकनीकी दक्षता के आधार पर मुकाबला जीता। यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भानवाल शुरुआती 90 सेकेंड में ही बुरी तरह पिछड़ गए और फिर वापसी नहीं कर पाए।

जुलाई में जूनियर एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के भानवाल ने इससे पहले फिनलैंड के टेम्पेयर में 2017 विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। एक अन्य भारतीय विजय ने इससे पहले तुर्की के सिहात अहमत लिमान को 55 किग्रा ग्रीको रोमन में 16-8 से हराकर कांस्य पदक जीता।

तीरंदाजी टीम के कोच सबसे कम उम्र में जीत सकते हैं द्रोणाचार्य पुरस्कार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें