फोटो गैलरी

Hindi News खेलचाइना ओपन: साइना-प्रणय का मुकाबला इन खिलाड़ियों से, दुबई ओपन के लिए ये जीत जरूरी

चाइना ओपन: साइना-प्रणय का मुकाबला इन खिलाड़ियों से, दुबई ओपन के लिए ये जीत जरूरी

राष्ट्रीय चैम्पियन साइना नेहवाल और एचएस प्रणय मंगलवार से फुजोउ शुरू हो रही चाइना ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर जीतकर दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करना चाहेंगे।  साइना ने ओलंपिक रजत पदक...

चाइना ओपन: साइना-प्रणय का मुकाबला इन खिलाड़ियों से, दुबई ओपन के लिए ये जीत जरूरी
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Nov 2017 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय चैम्पियन साइना नेहवाल और एचएस प्रणय मंगलवार से फुजोउ शुरू हो रही चाइना ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर जीतकर दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करना चाहेंगे।  साइना ने ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू को हराकर पिछले सप्ताह तीसरी बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती। वहीं प्रणय ने किदाम्बी श्रीकांत को हराकर पहला राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया।

साइना और प्रणय दोनों डेस्टिनेशन दुबई रैंकिंग में 11वें स्थान पर है और उनके पास क्वालीफाई करने के लिये सिर्फ दो टूनार्मेंट बचे हैं। इनमें चाइना ओपन और हांगकांग ओपन शामिल हैं। साइना का पहला मुकाबला अमेरिका की बेवेन झांग से है जबकि प्रणय पहले दौर में क्वालीफायर से खेलेंगे। इस सत्र में पांच फाइनल खेलकर चार खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण ब्रेक लिया है।

इस सत्र में इंडिया ओपन और कोरिया ओपन के अलावा सिंधू राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। वह पहले दौर में जापान की सायाका सातो से खेलेंगी जिसने इस साल इंडोनेशिया ओपन जीता। पहले दो दौर की बाधा पार करने के बाद उसका सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से हो सकता है।

ATP Ranking: सानिया को मिला ये स्थान, लिएंडर पेस को हुआ फायदा

पुरूष वर्ग में बी साइ प्रणीत का सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोंसेन से होगा। वहीं अजय जयराम जापान के काजूमासा सकाइ से खेलेंगे। फिटनेस कारणों से पिछली दो सुपर सीरीज से बाहर रहे सौरभ और समीर वर्मा भी वापसी करेंगे। सौरभ का सामना फ्रांस के ब्राइस लीवरदेज से होगा जबकि समीर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन से खेलेंगे।

युगल में प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की टक्कर पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन के हुआंग याकियोंग और झेंग सिवेइ से होगी। राष्ट्रीय चैम्पियन अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी महिला युगल में कोरिया की हा ना बाएक और चाए यू जुंग से खेलेंगी। पुरूष एकल में राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप का सामना क्वालीफायर में चीन के गुओ केइ से होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें