फोटो गैलरी

Hindi News खेलराष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना ने सिंधु को हराकर जीता खिताब

राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना ने सिंधु को हराकर जीता खिताब

मौजूदा चैम्पियन साइना नेहवाल ने ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को हराकर  83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल का खिताब जीत लिया। साइना ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम...

राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना ने सिंधु को हराकर जीता खिताब
आईएएनएस। ,गुवाहाटी। Sat, 16 Feb 2019 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मौजूदा चैम्पियन साइना नेहवाल ने ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को हराकर  83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल का खिताब जीत लिया। साइना ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। दूसरी सीड साइना ने फाइनल में सिंधु को 21-18, 21-15 से मात दी। उन्होंने 44 मिनट में सिंधु को पराजित किया। 

वहीं, पुरुष एकल में सौरभ वर्मा ने युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 21-18 21-13 से हराकर खिताब जीता। सौरभ ने भी 44 मिनट में यह मुकाबला जीता। पुरुष युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और चिराग सेट्टी की जोड़ी ने अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी को 33 मिनट में 21-13 22-20 से मात देकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें