Hindi Newsखेल न्यूज़Rohan Bopanna and his partner Ivan Dodig loses mens doubles third round at the US Open 2021

बोपन्ना-डोडिंग को तीसरे राउंड में मिली हार, यूएस ओपन में समाप्त हुई भारतीय चुनौती

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग को अमेरिकी ओपन के मेंस डबल्स के तीसर राउंड में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सोमवार को  राजीव राम और जो...

Mohan Kumar एजेंसी, न्यूयॉर्कTue, 7 Sep 2021 03:36 PM
share Share
Follow Us on
बोपन्ना-डोडिंग को तीसरे राउंड में मिली हार, यूएस ओपन में समाप्त हुई भारतीय चुनौती

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग को अमेरिकी ओपन के मेंस डबल्स के तीसर राउंड में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सोमवार को  राजीव राम और जो सालिसबरी की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

बोपन्ना और डोडिग की 13वीं वरीय जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया ओपन की उप-विजेता जोड़ी के खिलाफ दो घंटे और 30 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 4-6 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी। बोपन्ना और डोडिग की हार के साथ सीजन के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

सानिया मिर्जा को महिला डबल्स और मिक्सड डबल्स दोनों में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा, जबकि अंकिता रौना भी महिला डबल्स में हार गईं। प्रजनेश गुणेश्वरन, सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन सिंगल्स कैटेगरी के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे और क्वालीफायर में ही हार गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें