फोटो गैलरी

Hindi News खेलभारत के रोहन बोपन्ना और फ्रैंको कुगोर की जोड़ी ने बनाई फ्रेंच ओपन 2021 के क्वॉर्टरफाइनल में जगह

भारत के रोहन बोपन्ना और फ्रैंको कुगोर की जोड़ी ने बनाई फ्रेंच ओपन 2021 के क्वॉर्टरफाइनल में जगह

भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके साथी फ्रैंको कुगोर की जोड़ी ने पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन 2021 के क्वॉर्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है। रविवार को प्रतिद्धंद्धी जोड़ी के वॉकओवर करने...

भारत के रोहन बोपन्ना और फ्रैंको कुगोर की जोड़ी ने बनाई फ्रेंच ओपन 2021 के क्वॉर्टरफाइनल में जगह
Shubham Mishraएजेंसी,नई दिल्लीSun, 06 Jun 2021 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके साथी फ्रैंको कुगोर की जोड़ी ने पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन 2021 के क्वॉर्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है। रविवार को प्रतिद्धंद्धी जोड़ी के वॉकओवर करने की वजह से बोपन्ना और कुगोर बिना मैच खेले ही क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। अब इस जोड़ी का सामना क्वॉर्टरफाइनल में स्पेन के पाब्ला एंडुजार और प्रेड्रो मार्टिनेज से होगा। 

शारीरिक थकान की वजह से फ्रेंच ओपन 2021 से हटे रोजर फेडरर

बोपन्ना और कुगोर को पुरूष युगल प्री क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के माटवे मिडेलकूप और एल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो से वॉकओवर मिला। गैर वरीयता प्राप्त बोपन्ना और स्कुगोर ने दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और निकोलस मोनरो पर सीधे सेट में जीत दर्ज की थी। विश्व रैंकिंग में 40वें स्थान पर काबिज 41 वर्षीय बोपन्ना को यहां अंक हासिल करने की जरूरत है क्योंकि उनके पास अपनी रैंकिंग सुधारने का यह अंतिम मौका है। 10 जून की रैंकिंग से ही टोक्यो ओलंपिक में प्रवेश तय होगा। बोपन्ना और कुगोर की जोड़ी का प्रदर्शन अबतक इस टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है और यह दोनों इस फॉर्म को आगे भी जारी रखने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें