फोटो गैलरी

Hindi News खेलरोजर फेडरर ने रचा इतिहास: 36 साल की उम्र में बने नंबर वन वर्ल्ड प्लेयर

रोजर फेडरर ने रचा इतिहास: 36 साल की उम्र में बने नंबर वन वर्ल्ड प्लेयर

वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ ही इतिहास रचने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर एक और ऐतिहासिक कारनामा किया है। हाल में फेडरर ने अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता, और अब वे विश्व...

रोजर फेडरर ने रचा इतिहास: 36 साल की उम्र में बने नंबर वन वर्ल्ड प्लेयर
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Sat, 17 Feb 2018 07:46 AM
ऐप पर पढ़ें

वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ ही इतिहास रचने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर एक और ऐतिहासिक कारनामा किया है। हाल में फेडरर ने अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता, और अब वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। 36 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने रोटरडम ओपन के क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड के रोबिन हासे को 4-6, 6-1, 6-1 हराया। इसके साथ ही फेडरर ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को शीर्ष से हटा दिया।

इस तरह फेडरर आंद्रे अगासी की पीछे छोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। अगासी ने 2003 में 33 साल 131 दिन की उम्र में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। फेडरर पिछले साल जनवरी में विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने फार्म में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता। तब से उनका विजय अभियान जारी है।

पिछले मैच में उन्होंने जीत के बाद कहा था, ‘‘यह शानदार चुनौती है, मैं वहां पहुंचने की कोशिश में जूझ रहा था। मुझे इसके लिये पिछले साल कई मैच जीतने पड़े। फरवरी 2016 में हुई घुटने की सर्जरी के बाद मैंने इसके बारे में सोचा नहीं था। नंबर एक स्थान हासिल करना काफी मुश्किल है।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें