फोटो गैलरी

Hindi News खेलराफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

राफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

टेनिस इतिहास के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल 11 साल के लंबे अंतराल के बाद विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में आमने-सामने थे। रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को 7-6(7-3),...

राफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर
एजेंसी,लंदनSat, 13 Jul 2019 01:09 PM
ऐप पर पढ़ें

टेनिस इतिहास के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल 11 साल के लंबे अंतराल के बाद विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में आमने-सामने थे। रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को 7-6(7-3), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी। फेडरर ने नडाल को हराकर 12वीं बार विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई है। अब विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में फेडरर का मुकाबला सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा। 

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को कड़े मुकाबले में राबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर छठी बार विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। बता दें कि रोजर फेडरर ने आठ बार विंबलडन टूर्नामेंट का फाइनल जीता है, जबकि तीन बार उप-विजेता रहे हैं।

विम्बलडन फाइनल में छठी बार पहुंचे नोवाक जोकोविच, फेडरर से होगा मुकाबला

14वीं बार ग्रैंड स्लैम में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच आमने-सामने होंगे। इससे पहले खेले गए 13 मुकाबलों में से जोकोविच ने सात और फेडरर ने तीन जीते हैं। वहीं, फेडरर और जोकोविच की यह 48वीं भिड़ंत होगी। अब तक खेले गए 47 मुकाबलों में से रोजर ने 22 और नोवाक ने 25 जीते हैं। 

यह इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच करियर की यह 40वीं भिड़ंत थी। फेडरर और नडाल के बीच फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मुकाबला हुआ था, जिसे नडाल ने जीता था और उसके बाद उन्होंने फाइनल जीतकर 12वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा किया था। 

आठ बार के चैंपियन 37 बरस के फेडरर ने नडाल के खिलाफ कैरियर का 40वां मुकाबला 7.6, 1.6, 6.3, 6.4 से हराया। फेडरर 39 बरस के केन रोसवाल के बाद ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। रोसवाल ने 1974 विम्बलडन और अमेरिकी ओपन फाइनल खेला था।

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल को मिलेगी विबंलडन और एफ-1 से टक्कर

15 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का फेडरर के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 25.22 का है। फेडरर ने कहा, ''नोवाक पिछला विजेता है और उसने इस सप्ताह भी शानदार प्रदर्शन किया। उसके खेल में काफी दम है।''  नडाल ने एक महीना पहले ही फेडरर को फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी थी। 

नडाल ने हार के बाद कहा, ''मैं हार से दुखी हूं लेकिन यह मेरा दिन नहीं था। लेकिन मेरे पास मौका था जो चला गया।'' करीब 51 मिनट तक चले पहले सेट में नडाल आठ गेम में एक ही ब्रेक प्वॉइंट बचा सके। उन्होंने टाइब्रेकर में मिनी ब्रेक में मौका गंवाया और फेडरर ने लगातार पांच अंक बनाए।

WIMBLEDON 2019: सेरेना अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए हालेप से भिड़ेंगी

दूसरे सेट के चौथे गेम में नडाल ने सर्विस तोडकर 4.1 की बढ़त बना ली। फेडरर ने हालांकि तीसरे सेट में शानदार वापसी की और चौथे गेम में पहली बार नडाल की सर्विस तोड़ी। तीसरा और चौथा सेट जीतकर फेडरर ने मैच अपनी झोली में डाला। उन्होंने 14 ऐस और 51 विनर लगाये। 

रोजर फेडरर 13वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। फेडरर ने विंबलडन में 100 मैच जीतने के अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन में 97 मैच जीते हैं। राफेल नडाल ने विंबलडन में 2008 और 2010 में खिताब जीते हैं जबकि फेडरर विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012 और 2017 में खिताब जीते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें