फोटो गैलरी

Hindi News खेलFRENCH OPEN 2019: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे रोजर फेडरर और राफेल नडाल

FRENCH OPEN 2019: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे रोजर फेडरर और राफेल नडाल

स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। नडाल ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मैच में जापान के केई निशिकोरी को 6-1, 6-1, 6-3 से...

FRENCH OPEN 2019: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे रोजर फेडरर और राफेल नडाल
आईएएनएस।,पेरिस। Wed, 05 Jun 2019 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। नडाल ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मैच में जापान के केई निशिकोरी को 6-1, 6-1, 6-3 से मात दी।जबकि फेडरर ने हमवतन स्टान वावारिंका को चार सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 7-6 (7-4), 4-6, 7-6 (7-5), 6-4 से हराया। 37 वर्षीय रोजर फेडरर 33 वर्षीय नडाल को 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने से रोकना चाहेंगे। नडाल अगर यह टूनार्मेंट जीत जाते हैं तो वह एक ग्रैंड स्लैम को सबसे अधिक बार जीतने के ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। महिला खिलाड़ी कोर्ट ने 1960 से 1973 के बीच 11 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। नडाल और फेडरर के क्वार्टर फाइनल मैचों में बारिश ने बाधा भी डाली, लेकिन नतीजा दोनों खिलाड़ियों के पक्ष में रहा। 

दूसरी ओर फेडरर भी नडाल का मुकाबला करने के लिए उत्सुक हैं। फेडरर ने कहा, 'अब मेरा मैच राफा से है और मैं बहुत उत्साहित हूं।' अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके रोजर फेडरर किसी मेजर टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं। यह रिकॉर्ड अमेरिका के जिमी कोनर्स के नाम था, उन्होंने 1991 यूएस ओपन में भाग लिया था। नडाल ने इस मुकाबले को लेकर कहा, 'जाहिर तौर पर सेमीफाइनल में रोजर का होना एक अलग चीज है। हमने अपने करियर के सबसे अहम पल एक-दूसरे के साथ कोर्ट पर मुकाबला करते हुए साझा किए हैं। यह एक और एपिसोड होगा और मैं उसके लिए खुश एवं उत्सुक हूं। यह एक विशेष क्षण होगा और उसके लिए तैयार रहने की कोशिश करुंगा।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें