फोटो गैलरी

Hindi News खेलओलंपियाड जीतने वाली भारतीय टीम को पुरस्कार मिले, किरेन रिजीजू से की गई अपील

ओलंपियाड जीतने वाली भारतीय टीम को पुरस्कार मिले, किरेन रिजीजू से की गई अपील

शतरंज खिलाड़ी मंच (चेस प्लेयर्स फोरम) ने खेल मंत्री किरेन रिजीजू से हाल में समाप्त हुई फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय टीम को पुरस्कृत करने की अपील की जो रूस के...

ओलंपियाड जीतने वाली भारतीय टीम को पुरस्कार मिले, किरेन रिजीजू से की गई अपील
पीटीआई,चेन्नईSun, 13 Sep 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

शतरंज खिलाड़ी मंच (चेस प्लेयर्स फोरम) ने खेल मंत्री किरेन रिजीजू से हाल में समाप्त हुई फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय टीम को पुरस्कृत करने की अपील की जो रूस के साथ संयुक्त चैम्पियन रही थी।

भारत में शतरंज खिलाड़ियों के मंच ने मंत्री को पत्र में कहा, ''हम आपसे अपील करते हैं कि भारतीय टीम की हाल में हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धि को स्वीकार करते हुए उन्हें उचित रूप से पुरस्कृत करें। इससे देश को गौरवान्वित करने वाले भारतीय शतरंज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए बेहतरीन उदाहरण स्थापित होगा।"

निशानेबाजों को घर बैठे पहुंचाए जाएंगे प्रैक्टिस के लिए सामान, किरेन रिजीजू ने कहा

मंच के अध्यक्ष आईएम वर्गीज कोशी ने रिजीजू से अपील की कि शतरंज खिलाड़ियों को सरकार द्वारा मान्यता दी जाए। उन्होंने कहा, ''हमारे देश की इस टूर्नामेंट में भागीदारी ही तब मुमकिन हो सकी जब आपके कार्यालय ने हस्तक्षेप किया और इससे सुनिश्चित हुआ कि टीम का सही चयन हो जब यह प्रक्रिया अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के दो गुटों के बीच लड़ाई से बाधित हुई थी।"

खेल मंत्री किरेन रिजीजू का वाडा से निवेदन, एनडीटीएल पर से सस्पेंशन हटाएं

इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने 2014 में ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता था और उन्होंने कहा कि यह मौजूदा प्रदर्शन उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन है। उन्होंने साथ ही शतरंज खिलाड़ियों की पिछले दो दशकों की कई उपलब्धियों का भी जिक्र किया जिसमें विश्व चैम्पियनशिप में विभिन्न वर्गों में अच्छे नतीजे शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें