La Liga : रीयाल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग में रिकार्ड 35वां खिताब जीता

रीयाल मैड्रिड इसी मैदान पर बुधवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण का मैच खेलेगा। पहले चरण के बाद वह 3-4 से पीछे चल रहा है। एस्पेनयोल पर जीत से रीयाल मैड्रिड ने दूसरे

offline
La Liga : रीयाल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग में रिकार्ड 35वां खिताब जीता
Ezaz Ahmad एजेंसी , नई दिल्ली
Sun, 1 May 2022 12:28 PM

स्पेनिश क्लब रीयाल मैड्रिड (Real Madrid fc) ने अपना दबदबा जारी रखते हुए शनिवार को यहां एस्पेनयोल को 4-0 से करारी शिकस्त देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा (La Liga) में रिकार्ड 35वां खिताब अपने नाम कर लिया। खिलाड़ी और कोच मैच समाप्त होने के बाद भी सैंटियागो बर्नाबेउ स्टेडियम में जीत का जश्न मनाते रहे। इसके बाद उन्होंने होटल में जश्न मनाया।

रीयाल मैड्रिड इसी मैदान पर बुधवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण का मैच खेलेगा। पहले चरण के बाद वह 3-4 से पीछे चल रहा है। एस्पेनयोल पर जीत से रीयाल मैड्रिड ने दूसरे नंबर पर काबिज सेविला पर 17 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। सेविला ने शुक्रवार को कैडिज से 1-1 से ड्रा खेला था।

रीयाल मैड्रिड अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना से 18 अंक आगे हो गया है। अब केवल चार दौर के मैच होने बाकी हैं और कोई भी अन्य टीम रीयाल मैड्रिड की बराबरी तक नहीं पहुंच पाएगी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

खेल की अगली ख़बर पढ़ें
Real Madrid La Liga Spanish League Sports News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें