रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। स्पेन के इस क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले जिदान की कोचिंग वाली टीम कोपा डेल रे में तीसरे दर्जे की अलकोयानो से 1-2 से हार गई थी। क्लब ने उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।
मैड्रिड को अब शनिवार को स्पेनिश लीग में अलावेस से खेलना है। जिदान की जगह अब सहायक कोच डेविड बेटोनी इस मैच में कोच होंगे। दो सप्ताह पहले जिदान जांच में नेगेटिव पाए गए थे, लेकिन बाद में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे।
आपको बता दें फ्रांस के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक 48 साल के जिदान ने 2016 में क्लब की जिम्मेदारी संभाली थी। उस दौरान पूर्व कोच राफेल बेनिटेज के हटने के बाद रियल मैड्रिड टीम बिखराव के दौर से गुजर रही थी। उसी साल रियल मैड्रिड ने फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को हराकर चैंपियंस लीग खिताब जीता। इसके बाद अगले साल टीम ने पहला यूरोपियन कप और फिर ला लिगा कप भी जीता।
AUS OPEN से पहले स्पेन की टेनिस खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव