फोटो गैलरी

Hindi News खेलकतर ने 2022 विश्व कप स्टेडियम के उद्घाटन को टाला, जानें वजह

कतर ने 2022 विश्व कप स्टेडियम के उद्घाटन को टाला, जानें वजह

कतर ने 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के आयोजन में इस्तेमाल वाले स्टेडियम के उद्घाटन को अगले साल के लिए टाल दिया है। फीफा ने शनिवार को बताया कि एजुकेशन सिटी स्टेडियम का अनावरण इस साल 18 दिसंबर को...

कतर ने 2022 विश्व कप स्टेडियम के उद्घाटन को टाला, जानें वजह
एजेंसी,दोहाSat, 07 Dec 2019 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कतर ने 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के आयोजन में इस्तेमाल वाले स्टेडियम के उद्घाटन को अगले साल के लिए टाल दिया है। फीफा ने शनिवार को बताया कि एजुकेशन सिटी स्टेडियम का अनावरण इस साल 18 दिसंबर को क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के दौरान होना था। 

इस मैच में एक टीम लीवरपूल है जबकि दूसरी टीम का फैसला नहीं हुआ है। स्टेडियम को प्राधिकारियों से प्रमाणपत्र मिलने में हो रही देरी के कारण क्लब विश्व कप के इस मुकाबले को खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

सुनील छेत्री के जैसे खिलाड़ी दशक में एक बार आते है: स्टीमाक

एजुकेशन सिटी का अनावरण अब 2020 में होगा लेकिन फीफा ने इसके लिए कोई तय तारीख की घोषणा नहीं की है। फीफा ने एक बयान में कहा, ''एजुकेशन सिटी स्टेडियम का निर्माण पूरा हो चुका है और ये स्थल अब परिचालन में है। हालांकि जरूरी प्रमाणपत्र हासिल करने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है। ऐसे में स्टेडियम पूरी क्षमता से फीफा क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल से पहले आवश्यक परीक्षण मुकाबलों की मेजबानी करने में असमर्थ था।'' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें