इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन पर होगी नजरें
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट किदांबी श्रीकांत और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य सेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 से 16 जनवरी तक होने वाले इंडिया ओपन 2022...
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट किदांबी श्रीकांत और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य सेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 से 16 जनवरी तक होने वाले इंडिया ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे। चार लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट का आयोजन कोविड-19 महामारी को देखते हुए दर्शकों के बिना किया जाएगा। यह टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 का हिस्सा है।
International badminton action will be back to 🇮🇳 after 2 years as #IndiaOpen2022 is all set to kickoff from January 11 in New Delhi. Are you excited to watch the thrilling badminton action again? 😍 (1/2)
Comment down your reaction with an emoji 👇#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/hlzbYsCMwM
— BAI Media (@BAI_Media) December 20, 2021
हाल में विश्व चैंपियन बने लोह कीन एयु भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। सिंगापुर के इस खिलाड़ी ने स्पेन के हुएलवा में खिताब जीतकर नया इतिहास रचा था। वह ओपन युग में विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले पहले गैरवरीय खिलाड़ी हैं। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। उनके बाद 2019 के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत का नंबर आता है। विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पुरुष शटलर सेन, एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा पुरुष एकल में अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं जो प्रतिभागियों में शामिल हैं।
Next year's #BWFWorldTour will begin in 🇮🇳 with #IndiaOpen2022 🔥 (2/2)
If that's not a good news, we don't know what is 🤩#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/ns4V9zz9Ot
— BAI Media (@BAI_Media) December 20, 2021
वुमेंस सिंगल में विश्व में सातवें नंबर की सिंधु को टॉप सीड दी गई है। उनके अलावा भारत से साइना नेहवाल तथा युवा शटलर मालविका बंसौद, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा भी अपनी चुनौती पेश करेंगी। शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में थाईलैंड की विश्व में 12वें नंबर की बुसानन ओंगबामरंगफान और सिंगापुर की जिया मिन इयो शामिल हैं।
मेंस सिंगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की स्टार भारतीय जोड़ी मुख्य आकर्षण होगी। हालांकि उन्हें तीन बार के विश्व चैंपियन और दुनिया की नंबर दो इंडोनेशियाई जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान के अलावा एक अन्य इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियंतो से कड़ी चुनौती मिलेगी। वुमेंस डबल में थाईलैंड की जोंगकोलफन कितिथाराकुल और राविंदा प्रजोंगजाई की दुनिया की नौवें नंबर की जोड़ी भी टूर्नामेंट में खेलेगी। भारत से अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी तथा गायत्री पी और तृषा जॉली चुनौती पेश करेंगी। मिश्रित युगल में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल तीन जोड़ियां इस टूर्नामेंट में खेलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।