Hindi Newsखेल न्यूज़PV Sindhu says was desperate to win World Championships as people started calling her silver Sindhu

इस ताने के कारण विश्व चैंपियनशिप का फाइनल जीतने को बेकरार थीं सिंधु

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा कि कई टूर्नामेंटों में उपविजेता रहने के बाद लोग उन्हें 'सिल्वर सिंधु' कहने लगे थे, जिसकी वजह से वह पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के खिताब को जीतने के लिए...

एजेंसी नई दिल्लीMon, 23 Oct 2023 04:25 PM
share Share

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा कि कई टूर्नामेंटों में उपविजेता रहने के बाद लोग उन्हें 'सिल्वर सिंधु' कहने लगे थे, जिसकी वजह से वह पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के खिताब को जीतने के लिए बेकररार थीं।  सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में भी रजत पदक जीता था। उन्होंने कहा कि जब लोग कहते थे कि मुझे 'फाइनल फोबिया' है तो बुरा लगता था।

सिंधु ने कहा, ''विश्व चैंपियनशिप (पिछले वर्ष) में यह मेरा तीसरा फाइनल था। मैंने दो कांस्य भी जीते हैं। मुझे लगा कि मुझे किसी भी कीमत पर खिताब जीतना है। मैं खिताब जीतने के लिए बेताब थी। मैं नहीं चाहती थी कि लोग कहें कि वह फिर से फाइनल में हार गई।''

लॉकडाउन में मुश्किल का सामना कर रहीं भारत की खो खो कप्तान नसरीन शेख, महासंघ ने की मदद

सिंधु ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के साथ 'डबल ट्रबल' कार्यक्रम में कहा, ''मैंने सोचा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं 100 फीसदी दूंगी। मुझे यह खिताब जीतना होगा। कई बार लोग मुझे 'सिल्वर सिंधु' कहते थे। कभी-कभी ये बातें मेरे दिमाग में आती हैं।''

पीवी सिंधु ने फाइनल में जापान की नोजुमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-7 से हराया था। फाइनल शुरू होने की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''अगर हम यह कहें कि चीजें ठीक है और हम एकाग्र हैं तो हम पर दबाव होता है। मैंने सोचा कि पूरा ध्यान अपने खेल पर दूंगी। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और फाइनल जीती।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें