फोटो गैलरी

Hindi News खेलपीवी सिंधू को घुटने में लगी चोट, कुछ हफ्ते रहेंगी बैडमिंटन की दुनिया से दूर

पीवी सिंधू को घुटने में लगी चोट, कुछ हफ्ते रहेंगी बैडमिंटन की दुनिया से दूर

महान भारतीय शटलर पीवी सिंधू को घुटने में चोट लगी है, जिसके कारण वह कुछ हफ्ते बैडमिंटन की दुनिया से दूर रहेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए अपनी चोट के बारे में खुलासा किया। 

पीवी सिंधू को घुटने में लगी चोट, कुछ हफ्ते रहेंगी बैडमिंटन की दुनिया से दूर
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 09:34 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत की दिग्गज शटलर और दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधू के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। कई बार चोट तो कई बार खराब प्रदर्शन के कारण उनको निराशा हाथ लगी है। अब साल 2023 के आखिर में भी उनको गंभीर चोट का सामना करना पड़ा है। पीवी सिंधू को घुटने में चोट लगी है और वे कुछ सप्ताह के लिए बैडमिंटन की दुनिया से दूर हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। मैच के बीच में उनको चोट लगी थी, जिसके कारण उनको मैच से हटना पड़ा और वह स्वदेश लौट आई हैं। 

पीवी सिंधू ने एक्स पोस्ट में निराश जाहिर करते हुए कहा है कि उनको बाएं पैर में निगल है, जिसकी वजह से वर्तमान में जारी एक प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं। सिंधू ने एक्स पर बयान जारी करते हुए लिखा, "फ्रांस से लौटने और घुटने का स्कैन कराने के बाद मुझे अपने बाएं घुटने में एक चोट का पता चला। इसलिए मैच से खुद को बाहर रखने का निर्णय सबसे अच्छा था।" ये मैच फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर का वुमेंस सिंगल्स का मैच था, जो थाईलैंड की सुपनिदा कैटेथॉन्ग के खिलाफ था। इस मैच में वह 1-1 की बराबरी पर थीं, लेकिन मैच छोड़ दिया। 

सिंधू ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "डॉक्टरों ने मुझे दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने से पहले कुछ हफ्तों के आराम की सलाह दी है। यह ब्रेक आगामी ओलंपिक पर ध्यान केंद्रित करने का भी एक अवसर है। उन सभी को धन्यवाद जो मेरा समर्थन करना जारी रखते हैं, आपका प्यार ही यात्रा को सार्थक बनाता है। मैं जल्द ही कोर्ट पर वापसी करूंगी।" मैच की बात करें तो सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बना ली थी, क्योंकि उन्होंने पहला गेम 21-18 से जीत लिया था और दूसरा गेम 1-1 स्कोर पर बराबर था। इसके बाद उनको चोट लगी और ग्लेज एरेना उनको छोड़ना पड़ा। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े