Hindi Newsखेल न्यूज़PV Sindhu enters the second round of Denmark Open 2023 Kidambi Srikanth knocked out after loss to Chinese player

पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन 2023 के दूसरे राउंड में रखा कदम, किदांबी श्रीकांत को चीनी खिलाड़ी ने दी मात

Demark Open 2023: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन 2023 के दूसरे राउंड में कदम रख दिया है। वहीं, किदांबी श्रीकांत को चीनी खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Md.Akram भाषा, ओडेंसेTue, 17 Oct 2023 03:31 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु और आकर्षी कश्यप ने मंगलवार को डेनमार्क ओपन सुपर 705 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत पहले दौर में ही बाहर हो गए। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली सिंधु को पहले दौर में स्कॉटलैंड की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी क्रिस्टी गिल्मर को 21-14, 18-21, 21-10 से हराने में संघर्ष करना पड़ा। यह मैच 56 मिनट तक चला।

एक अन्य मैच में विश्व में 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी आकर्षी ने जर्मनी की दुनिया की 26वें नंबर की ली यवोन को 20-21 22-20 21-12 से हराया। सिंधू अगले दौर में इंडोनेशिया की सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेगी जबकि आकर्षी का सामना थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से होगा।

श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के विश्व में 22वें नंबर के खिलाड़ी वेंग होंग यांग से 21-19 10-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी कि भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट से हट गई, जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के ओंग यू सिन और टीओ ई यी दूसरे दौर में पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें