थाईलैंड ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधू, ओलंपिक चैंपियन चेन यु फेई ने सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हराया

पीवी सिंधू को थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की चेन यू फेई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली फेई ने सिंधू को सीधे सेटों में 21-17, 21-16 से हराया।

offline
थाईलैंड ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधू, ओलंपिक चैंपियन चेन यु फेई ने सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हराया
Himanshu Singh एजेंसी , नई दिल्ली
Sat, 21 May 2022 2:50 PM

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शनिवार को सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन चेन यु फेई से सीधे गेम में हारकर होकर थाईलैंड ओपन से बाहर हो गयीं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू तीसरी वरीयता प्राप्त चेन से 43 मिनट में 17-21 16-21 से हार गयी जिससे उनका सुपर 500 टूर्नामेंट में शानदार सफर खत्म हो गया।

छठी वरीयता प्राप्त सिंधू का इस मैच से पहले चेन के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 6-4 था लेकिन वह चीन की इस खिलाड़ी के खिलाफ वैसा दमदार प्रदर्शन नहीं कर सकीं। वहीं चेन ने आक्रामक बैडमिंटन खेलकर जीत हासिल की। हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी को पिछली बार चेन से 2019 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में हार मिली थी।

सिंधू पहले गेम में 3-3 की बराबरी के बाद ब्रेक तक 7-11 से पिछड़ रही थीं। चेन ने रैलियों से दबदबा बनाना जारी रखा और पांच गेम प्वाइंट बरकरार रखे। सिंधू ने दो गेम प्वाइंट बचाये लेकिन चीनी प्रतिद्वंद्वी ने पहला गेम आसानी से जीत लिया।

Sunil Gavaskar के बयान से फिर मचा बवाल; कमेंट्री से हटाने की उठी मांग, शिमरन हेटमायर की पत्नी पर कमेंट

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दूसरे गम में बेहतर खेल दिखाते हुए 6-3 की बढ़त बना ली और ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाये रहीं। लेकिन दुनिया की चौथे नंबर की चीन की खिलाड़ी ने जल्द ही गेम पर कब्जा करना शुरू किया और 15-12 से आगे हो लीं। इसके बाद सिंधू लय नहीं पलट सकीं और चेन ने चार मैच प्वाइंट हासिल कर जीत दर्ज की।

इस सत्र में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीतने वाली सिंधू अब सात से 12 जून तक जकार्ता में होने वाले इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

खेल की अगली ख़बर पढ़ें
PV Sindhu Thailand Open Badminton Tournament Sindhu
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें