Hindi Newsखेल न्यूज़PV Sindhu and Sai Praneeth gets an easy draw in Tokyo olympics 2020 while Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy gets tough one

टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को मिला आसान ड्रॉ, चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को मिलेगी कड़ी चुनौती

23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को आसान ड्ऱॉ मिला है। वहीं, चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। सिंधु को...

Shubham Mishra एजेंसी, नई दिल्लीFri, 9 July 2021 09:48 AM
share Share
Follow Us on
टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को मिला आसान ड्रॉ, चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को मिलेगी कड़ी चुनौती

23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को आसान ड्ऱॉ मिला है। वहीं, चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। सिंधु को ग्रुप जे में जगह दी गई है, जबकि प्रणीत को पुरुष एकल स्पर्धा में ग्रुप डी में रखा गया है। चिराग और सात्विक की जोड़ी पुरुष डबल्स में ग्रुप ए में खेलती हुई दिखाई देगी। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने वालीं पीवी सिंधु इस बार हर किसी को गोल्ड मेडल की उम्मीद है। 

सिंधू को गुरुवार को कराए गए ड्रा में छठी वरीयता मिली है और वह महिलाओं के सिंगल्स में ग्रुप जे में शामिल हैं जबकि प्रणीत को पुरूष सिंगल्स स्पर्धा के ग्रुप डी में 13वीं वरीयता मिली है। चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की दुनिया की 10वें नंबर की पुरूष डबल्स जोड़ी ग्रुप ए में खेलेगी। सिंधू लीग चरण में हांगकांग की चेयुंग निगान यि (34वी रैंकिंग) और इस्राइल की केसनिना पोलीकारपोवा (58वीं रैंकिंग) के सामने होंगी और प्री क्वार्टरफाइनल में उनके डेनमार्क की 14वीं वरीय मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ने की उम्मीद है। प्रणीत नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ (29वीं रैंकिंग) और इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन (47वीं रैंकिंग) से भिड़ेंगे। अगर हैदराबाद का यह 28 साल का खिलाड़ी ग्रुप में टॉप पर रहता है तो वह ग्रुप सी के विजेता से भिड़ेगा।

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने गुरूवार को ड्रा की घोषणा की जिसमें चिराग और सात्विकसाइराज को मुश्किल ड्रा मिला है। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के केविन संजय सुकामुलजो और मार्कस फेरनाल्डी गिडियोन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ने के बाद चीनी ताइपे के ली यांग और वांग चि लिन की तीसरी रैंकिंग की जोड़ी तथा इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की 18वीं रैंकिंग की जोड़ी का सामना करना है। डबल्स में ग्रुप की दो टॉप टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। चिराग और सात्विकसाइराज अगर अपने ए ग्रुप में टॉप पर रहते हैं तो वे ग्रुप डी के उप विजेता से भिड़ेंगे जो दूसरे वरीय मोहम्मद अहसन और हेंड्रा सेतियावान हैं जबकि दूसरे स्थान पर रहने से उनका सामना ग्रुप बी के विजेता से होगा जो जापान के प्रबल दावेदार हिरोयुकी इंडो और युता वाटानाबे हैं। सिंगल्स स्पर्धा में प्रत्येक ग्रुप से टॉप खिलाड़ी नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करेगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें