फोटो गैलरी

Hindi News खेलFIFA World Cup 2022: विश्व कप शुरू होने से पहले ब्राजील से जुड़े नेमार, 24 नवंबर को होने वाले मुकाबले से पहले किया अभ्यास

FIFA World Cup 2022: विश्व कप शुरू होने से पहले ब्राजील से जुड़े नेमार, 24 नवंबर को होने वाले मुकाबले से पहले किया अभ्यास

नेमार ने मंगलवार को ब्राजील के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, जो विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के साथ उनका पहला सत्र था। वह अपने साथियों से करीब आधे घंटे पहले ट्रेनिंग सेशन छोड़कर चले गए।

FIFA World Cup 2022: विश्व कप शुरू होने से पहले ब्राजील से जुड़े नेमार, 24 नवंबर को होने वाले मुकाबले से पहले किया अभ्यास
Himanshu Singhएजेंसी,तूरिनWed, 16 Nov 2022 04:31 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

स्टार फॉरवर्ड नेमार ने विश्व कप से पहले पहली बार ब्राजील फुटबॉल टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। फ्रांस से उड़ान की दिक्कत के कारण वह देर से टीम से जुड़े। फ्रांस में पेरिस सेंट जर्मेन के साथ उन्होंने सत्र का पहला हिस्सा पूरा किया। पीएसजी में ही नेमार के साथ खेलने वाले डिफेंडर मारकिन्हो भी देर से आए और उन्होंने बाद में हल्का अभ्यास किया। 

ब्राजील ने इटली के तूरिन में विश्व कप की तैयारियां शुरू की और शनिवार को कतर रवाना होने से पहले टीम वहीं रहेगी। पांच बार की विश्व चैंपियन, दो दशकों में अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने की कोशिश में 24 नवंबर को पहले मैच में सर्बिया से खेलेगी। उसके बाद उसे स्विटजरलैंड और कैमरून से खेलना है। 

वर्ल्ड कप 2019 में एमएस धोनी के रन आउट पर पहली बार बोले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, कही ये बातें

नेमार ने मंगलवार को ब्राजील के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, जो विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के साथ उनका पहला सत्र था। वह अपने साथियों से करीब आधे घंटे पहले ट्रेनिंग सेशन छोड़कर चले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें