Hindi Newsखेल न्यूज़Pro Kabaddi 2021 Jaipur Pink Panthers register 2nd win Thalaivas and U Mumba play out thrilling draw

Pro Kabaddi League 2021: तमिल थलाइवाज और यू मुंबा का मैच टाई, जयपुर ने UP योद्धा को दी पटखनी

पूर्व चैंपियन यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में सोमवार को तमिल थलाइवाज के खिलाफ 30-30 से टाई खेला। वहीं, दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 32-29 से ह​रा दिया।...

Pro Kabaddi League 2021: तमिल थलाइवाज और यू मुंबा का मैच टाई, जयपुर ने UP योद्धा को दी पटखनी
Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, बेंगलुरु Mon, 27 Dec 2021 05:22 PM
हमें फॉलो करें

पूर्व चैंपियन यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में सोमवार को तमिल थलाइवाज के खिलाफ 30-30 से टाई खेला। वहीं, दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 32-29 से ह​रा दिया। जयपुर की तरफ से युवा रेडर अर्जुन देशवाल ने 11 अंक जबकि कप्तान दीपक निवास हुड्डा ने नौ प्वाइंट्स लिए।

— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 27, 2021

दिन का पहला मैच काफी रोमांचक रहा। यू मुंबा के रेडर अजित ने मैच में 15 अंक बनाए, जिससे लंबे समय तक पिछड़ने के बावजूद उनकी टीम मैच टाई कराने में सफल रही। थलाइवाज अंतिम क्षणों की गलती से पिछड़ गया था, लेकिन आखिर में वह इस सत्र में दूसरी बार मैच टाई करा गया। दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। इससे पहले, यू मुंबा को एक मैच में हार और एक में जीत मिली थी जबकि थलाइवाज का पहला मुकाबला टाई रहा था। दूसरे मुकाबले में उसे हालांकि हार मिली थी।

— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 27, 2021

अभिषेक सिंह ने मुंबा के लिए पहले ही रेड में अंक लिया लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाया और मुंबई को आलआउट करके 10-2 की बढ़त बना दी। इसके बाद भी थलाइवाज ने बढ़त मजबूत करनी जारी रखी लेकिन अजित कुमार ने उन पर दबाव बनाया। उन्होंने सुपर रेड से चार अंक बनाए और मुंबई ने जल्द ही थलाइवाज को आलआउट करके अंतर कम कर दिया। 

— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 27, 2021

— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 27, 2021

हाफ टाइम तक थलाइवाज 17-14 से बढ़त पर था। थलाइवाज ने इसके बाद भी आक्रामक रवैया बनाए रखा। उसकी तरफ से भवानी राजपूत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आखिरी क्षणों में मुकाबला काफी रोमांचक बन गया था। मुंबई एक समय एक अंक की बढ़त पर था लेकिन थलाइवाज ने आखिर में अंक बनाकर मैच टाई करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें