फोटो गैलरी

Hindi News खेलविश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं पीवी सिंधु, मोदी बोले- भारत को आप पर गर्व

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं पीवी सिंधु, मोदी बोले- भारत को आप पर गर्व

बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला बैडमिंन स्टार पीवी सिंधु को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बधाई दी है।...

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं पीवी सिंधु, मोदी बोले- भारत को आप पर गर्व
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,बासेल।Sun, 25 Aug 2019 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला बैडमिंन स्टार पीवी सिंधु को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'अति प्रतिभावान पीवी सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। बीडब्ल्सूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए मेरी तरफ से उनको बधाई। जिस जुनून और लगन के साथ वह बैडमिंटन खेल रही हैं वह प्रेरणादायक है। पीवी सिंधु की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगा।'

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने पीवी सिंधु के स्वर्ण जीतते ही ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। भारत को पीवी सिंधु पर गर्व है। मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई। सरकार ऐसे ही और चैम्पियन बनाने के लिए खिलाड़ियों को हर तरीके की सुविधाएं और सहायता देना जारी रखेगी।' 

ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को स्विट्जरलैंड के बासेल में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के साथ ही सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। वह इससे पहले बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं हैं और उनके पांच पदक हो गए हैं।

Read Also: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें