Hindi Newsखेल न्यूज़pramod Bhagat palak Kohli mixed doubles duo loses bronze medal match in Paralympics badminton

प्रमोद भगत-पलक कोहली पैरालंपिक बैडमिंटन के मिक्सड डबल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हारे

प्रमोद कुमार और पलक कोहली की भारतीय मिक्सड डबल्स जोड़ी को रविवार को पैरालंपिक के ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मुकाबले में जापान के दाइसुके फुजीहारा और अकिको सुगिनो की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।...

Mohan Kumar एजेंसी, टोक्योSun, 5 Sep 2021 01:11 PM
share Share
Follow Us on

प्रमोद कुमार और पलक कोहली की भारतीय मिक्सड डबल्स जोड़ी को रविवार को पैरालंपिक के ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मुकाबले में जापान के दाइसुके फुजीहारा और अकिको सुगिनो की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी एसएल3-एसयू5 क्लास के ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में जापानी जोड़ी से 37 मिनट में 21-23 19-21 से हार गई, जिससे उनका अभियान चौथे स्थान पर खत्म हुआ। इससे पहले उन्हें सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो और लिएनी रात्री ओकटिला की जोड़ी से 3-21 15-21 से पराजय मिली थी।

दोनों जोड़ियां पूरे मैच के दौरान बराबरी की टक्कर दे रही थीं। भारतीय जोड़ी पहले गेम में 10-8 से आगे थी, लेकिन जापानी जोड़ी ने वापसी कर 10-10 से बराबरी हासिल की। इसके बाद स्कोरलाइन 14-14, 18-18 और फिर 20-20 रही। भारतीय जोड़ी 21-20 से आगे हो गई, लेकिन फिर पहला गेम 21-23 से गंवा बैठी। दूसरे गेम में भी दोनों जोड़ियां 10-10 की बराबरी पर थी लेकिन जापानी जोड़ी ने 21-19 से जीतकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

तैंतीस साल के भगत ने शनिवार को भारत को पैरालंपिक मेंस सिंगल्स एसएल3 क्लास में पहला बैडमिंटन गोल्ड मेडल दिलाया था। उन्नीस साल की कोहली का यह पहला पैरालंपिक है। एसएल3 क्लास में पैर के निचले हिस्से में मामूली विकार वाले बैडमिंटन खिलाड़ी खड़े होकर खेलते हैं, जबकि एसएल5 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ऊपरी हिस्से में विकार होता है और वे खड़े होकर खेलते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें