फोटो गैलरी

Hindi News खेलATP रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल हुए प्रजनेश, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

ATP रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल हुए प्रजनेश, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रजनेश गुणेश्वरन अपने कैरियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंच गए हैं जो छह पायदान चढकर 97वें स्थान पर हैं। प्रजनेश शीर्ष 100 में पहुंचने वाले तीसरे...

ATP रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल हुए प्रजनेश, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 11 Feb 2019 02:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रजनेश गुणेश्वरन अपने कैरियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंच गए हैं जो छह पायदान चढकर 97वें स्थान पर हैं। प्रजनेश शीर्ष 100 में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी यह कमाल कर चुके हैं।
 
पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रजनेश पिछले सप्ताह एटीपी चेन्नई चैलेंजर के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। वह यदि शीर्ष 100 में बने रहते हैं तो ग्रैंडस्लैम एकल मुख्य ड्रा में उन्हें सीधे प्रवेश मिल जायेगा। युकी 156वें और रामकुमार रामनाथन 128वें स्थान पर हैं। साकेत माइनेनी 255वें स्थान पर हैं। 

युगल में रोहन बोपन्ना 37वें, दिविज शरण 39वें, लिएंडर पेस 75वें, जीवन नेदुंचेझियान 77वें और पूरव राजा 100वें स्थान पर हैं। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना 165वें स्थान पर है।

ATP टेनिस टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में हारे बोपन्ना-शरण

चेन्नई ओपन चैलेंजर: प्रजनेश और मुकुंद हारे, भारतीय चुनौती समाप्त 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें