FIFA World Cup 2022 : विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही पोलैंड फुटबॉल टीम को F16 लड़ाकू विमानों ने किया एस्कॉर्ट, जानिए क्यों? वीडियो हो रहा वायरल
फीफा विश्व कप के लिए कतर जाते समय पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को F16 लड़ाकू विमानों द्वारा एस्कॉर्ट किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस खबर को सुनें
फीफा वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण कतर में आयोजित होने वाला है। जिसके लिए दुनिया भर की 32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीमें पहुंच चुकी हैं। विश्व कप से पहले कई टीमें खिलाड़ियों की चोट की वजह से चर्चा में है तो कुछ टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों को लेकर लाइमलाइट में हैं। हालांकि पोलैंड की फुटबॉल टीम एक अलग ही घटना की वजह से चर्चा में है। पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को फीफा विश्व कप के लिए उड़ान भरने के बाद कतर के रास्ते में F16 लड़ाकू विमानों द्वारा एस्कॉर्ट किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
दरअसल एक मिसाइल हमले में यूक्रेनी सीमा के पास पोलैंड के एक गांव में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद F1 लड़ाकू विमानों द्वारा पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की फ्लाइट को एस्कॉर्ट किया गया। इस टूर्नामेंट का आगाज 20 नवंबर को होगा, वहीं फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
FIFA World Cup 2022 Schedule: क्रिकेट के बाद सजेगा फुटबॉल वर्ल्ड कप का मेला, यहां देखें पूरा शेड्यूल
पोलिश टीम के साथ सेना के दो विमान थे, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के नेतृत्व वाली टीम 1986 के बाद पहली बार मेगा इवेंट के नॉकआउट दौर में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी।