Hindi Newsखेल न्यूज़pm narendra modi congratulated on winning 100 medals in asian games 2023 will welcome the indian contingent on october 10

Asian Games 2023: पीएम मोदी ने एशियाई खेलों में 100 पदक होने पर बधाई दी, 10 अक्टूबर को करेंगे भारतीय दल का स्वागत

Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारतीय दल के 100 पदक पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि वे 10 अक्टूबर को भारतीय दल का स्वागत करेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Oct 2023 10:35 AM
share Share
Follow Us on
Asian Games 2023: पीएम मोदी ने एशियाई खेलों में 100 पदक होने पर बधाई दी, 10 अक्टूबर को करेंगे भारतीय दल का स्वागत

19th Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को बधाई दी। साथ ही उन्होंने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट किया ,'' हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया। मैं 10 अक्टूबर को एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा। मैं अपने शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।'' इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की।

मेडल्स का शतक हुआ पूरा
बता दें कि भारतीय दल ने एशियन गेम्स 2023 के 14वें दिन मेडल का शतक पूरा कर लिया है। आज यानी 7 अक्टूबर को सुबह-सुबह तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद ने वूमेंस कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक जीता। वहीं, ज्योति सुरेखा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसके तुरंत बाद मेंस कंपाउंड इवेंट के फाइनल में ओजस और अभिषेक ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 

भारत ने किया 25 गोल्ड मेडल पर कब्जा 
दूसरी ओर आज ही भारत की वूमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत ने एशियाई गेम्स में अपनी 100 मेडल पूरे कर लिए। बता दें कि भारत ने अब तक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट प्रेमी आज अफगानिस्तान के खिलाफ पुरुष क्रिकेट फाइनल जीतने का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें