टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने जा रहे पैरा एथलीट दल के साथ बातचीत की। बता दें कि इस बार कुल 9 खेल इवेंट के 54 पैरा...

offline
टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात
Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Tue, 17 Aug 2021 12:02 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने जा रहे पैरा एथलीट दल के साथ बातचीत की। बता दें कि इस बार कुल 9 खेल इवेंट के 54 पैरा एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जाएंगे। यह पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाला अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है। इस बातचीत के दौरान केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।

दाएं घुटने की तीसरी सर्जरी के साथ खत्म हो सकता है रोजर फेडरर का टेनिस करियर, Video शेयर कर जानिए क्या कुछ कहा

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक की तरह पैरालंपिक खेलों के दौरान भी स्टेडियम में फैन्स को आने की परमिशन नहीं होगी। यह जानकारी आयोजकों ने सोमवार को दी। ओलंपिक के दौरान टोक्यो के बाहरी क्षेत्रों में हुए खेल आयोजनों में कुछ फैन्स को परमिशन दी गई थी, लेकिन इस बार किसी भी खेल के लिए दर्शकों को आने की परमिशन नहीं होगी। कुछ कार्यक्रमों में हालांकि बच्चों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।

नीरज चोपड़ा को चूरमा तो पीवी सिंधु को मिली आइसक्रीम की पार्टी, भारतीय ओलंपिक दल से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गौरतलब है कि पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से शुरू होंगे और पांच सितंबर तक जारी रहेंगे। इस बार लगभग 4,400 खिलाड़ी भाग लेंगे। इससे पहले ओलंपिक में 11,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पैरालंपिक खेलों से पहले टोक्यो में नए संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं और इससे खिलाड़ियों के भी संक्रमित होने का खतरा है। महामारी की स्थिति खराब होने के साथ जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने सोमवार को कहा कि टोक्यो और अन्य क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति को 12 सितंबर तक बढ़ा दिया जाएगा। आपातकाल की स्थिति 12 जुलाई से लागू है और इस महीने के अंत में समाप्त होनी थी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

खेल की अगली ख़बर पढ़ें
PM Modi Narendra Modi Sports News In Hindi Anurag Thakur
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें