फोटो गैलरी

Hindi News खेलदेश ने सुनी सुनील छेत्री की अपील, भारत vs केन्या मैच के सारे टिकट बिके

देश ने सुनी सुनील छेत्री की अपील, भारत vs केन्या मैच के सारे टिकट बिके

देश में फुटबॉल के लिए प्यार और समर्थन जुटाने के लिए भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने ट्विटर से एक वीडियो मेसेज शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लोगों से स्टेडियम में आकर भारतीय टीम का हौसलाफजाई...

देश ने सुनी सुनील छेत्री की अपील, भारत vs केन्या मैच के सारे टिकट बिके
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 04 Jun 2018 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में फुटबॉल के लिए प्यार और समर्थन जुटाने के लिए भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने ट्विटर से एक वीडियो मेसेज शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लोगों से स्टेडियम में आकर भारतीय टीम का हौसलाफजाई करने की भावुक अपील की थी। उनके इस वीडियो मेसेज के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मुंबई में होने वाले भारत बनाम केन्या मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। भारत और केन्या के बीच इस मुकाबले का टिकट BookmyShow के जरिये मिल रहे थे। इस ऐप पर अब टिकट खरीदने के लिए क्लिक करने पर 'सोल्ड आउट' लिखा हुआ आ रहा है, इसका मतलब ये हुआ कि इस मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं।

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान छेत्री ने हाथ जोड़कर कहा, गाली दो, गुस्सा करो, मगर आओ जरूर...

छेत्री ने देश से मांगा था सपोर्ट
गौरतलब है कि केन्या के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेलने जा रहे भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, 'हमें गालियां दो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबाल टीम को खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम में आओ। आप सभी के लिए जिन्होंने भारतीय फुटबॉल से उम्मीदें छोड़ दी हैं, हम अनुरोध करते हैं कि मैदान पर हमें खेलते हुए देखने के लिए आएं।' उन्होंने कहा,‘इंटरनेट पर हमें गालियां देने का, आलोचना करने का कोई फायदा नहीं है। स्टेडियम आकर हमारे मुंह पर हमें गालियां दीजिये, हो सकता है कि एक दिन हमारे बारे में आपकी राय बदल जाए और आप हमारे लिये तालियां बजाने लगें। आपका समर्थन हमारे लिए बहुत जरूरी है।'

विराट के बाद तेंदुलकर भी आए छेत्री के सपोर्ट में, शेयर किया ये VIDEO

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें