एशियन गेम्स 2022 हुआ 2023 तक स्थगित, चीन में सितंबर में होना था आयोजन

एशिया की ओलंपिक काउंसिल ने शुक्रवार को कहा कि 19वें एशियाई खेल जो चीन में 10 से 25 सितंबर के बीच खेले जाने थे, उसको स्थगित किया जाएगा। अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

offline
एशियन गेम्स 2022 हुआ 2023 तक स्थगित, चीन में सितंबर में होना था आयोजन
Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Fri, 6 May 2022 1:25 PM

एशियन गेम्स 2022 10 से 25 सितंबर के बीच चीन के हांगझोऊ में खेला जाना था, लेकिन एशिया की ओलंपिक काउंसिल ने इसे 2023 तक स्थगित करने का फैसला लिया है। कोविड-19 के चलते इसको स्थगित करने का फैसला लिया गया है। चीन में पिछले कुछ समय से कोविड-19 महामारी के कई मामले सामने आए हैं, जिसके चलते और भी कुछ बड़े इवेंट्स स्थगित करने पड़े हैं।

एशियन गेम्स को 2023 तक के लिए स्थगित किया गया है, हालांकि अभी इसकी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। चीनी स्टेट मीडिया ने एशियन गेम्स 2022 के स्थगित होने की खबर को कन्फर्म किया है, हालांकि इसके पीछे की वजह नहीं बताई है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

खेल की अगली ख़बर पढ़ें
Asian Games Asian Games News Hindi Sports News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें