Hindi Newsखेल न्यूज़Olympic athletes to put on own medals at Tokyo ceremonies

खिलाड़ियों को पदक पहनाने को लेकर टोक्यो ओलंपिक में हुआ अहम बदलाव

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाए रखने के लिए खुद ही अपने गले में पदक डालने होंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक ने 339...

Mohan Kumar एजेंसी, टोक्योWed, 14 July 2021 06:28 PM
share Share
Follow Us on
खिलाड़ियों को पदक पहनाने को लेकर टोक्यो ओलंपिक में हुआ अहम बदलाव

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाए रखने के लिए खुद ही अपने गले में पदक डालने होंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक ने 339 स्पर्धाओं के पारंपरिक पदक समारोह के लिए हुए बहुत अहम बदलाव का खुलासा बुधवार को किया। बाक ने टोक्यो से कॉन्फ्रेंस कॉल पर इंटरनेशनल मीडिया को बताया, 'पदकों को गले में डालकर नहीं दिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'पदक खिलाड़ी को ट्रे में पेश किए जाएंगे और फिर एथलीट पदक लेकर खुद अपने गले में डालेंगे।'

बाक ने कहा, 'साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो भी व्यक्ति ट्रे में पदक रखेगा, वह कीटाणुरहित दस्ताने पहनकर ही इन्हें ट्रे में रखेगा, ताकि सुनिश्चित हो कि किसी ने भी पदकों को छुआ नहीं हो।' ओलंपिक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए काफी सतर्कता बरती जा रही है, जबकि यूरोप में फुटबॉल में यूएफा अध्यक्ष एलेक्सांद्र सेफेरिन ने हाल के हफ्तों में प्रतिस्पर्धा के फाइनल्स में खुद ही खिलाड़ियों के गले में पदक पहनाए थे।

सेफेरिन ने तो इटली के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गोलकीपर जियालुइगी डोनारूम्मा से रविवार को लंदन में यूरो 2020 पदक और ट्रॉफी प्रदान करने के समारोह के दौरान हाथ भी मिलाए थे। बाक ने बुधवार को भी पुष्टि की कि टोक्यो में समारोह के दौरान कोई भी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाएगा और न ही कोई किसी को गले लगाएगा। ओलंपिक पदक आम तौर पर आईओसी सदस्य या फिर खेल संचालन संस्था के शीर्ष अधिकारी द्वारा ही प्रदान किए जाते हैं। आईओसी ने पहले कहा था कि पदक विजेताओं और समारोह के अधिकारियों को भी मास्क पहनने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें